कार्लसन नें लगातार तीसरी बार जीता "नॉर्वे शतरंज "
18/09/2021 -तो जैसी की उम्मीद की जा रही थी विश्व शतरंज चैम्पियन मेगनस कार्लसन नें नॉर्वे शतरंज का लगातार तीसरा खिताब जीतकर हैट्रिक लगा ही दी । अंतिम मुक़ाबले में विश्व चैंपियनशिप चैलेंजर रूस के इयान नेपोंनियची के साथ खेला गया उनका मुक़ाबला अनिर्णीत रहा और अब सीधे ये खिलाड़ी विश्व चैंपियनशिप में टकराएँगे । अंतिम दिन अलीरेजा फिरौजा भी शानदार खेले और रिचर्ड रापोर्ट को हराते हुए अपने खेल जीवन की सर्वोच्च रेटिंग 2770 के साथ पहली बार विश्व टॉप 10 में नौवे स्थान पर पहुँच गए , पूरा टूर्नामेंट शानदार खेले रिचर्ड आखिरी राउंड हारकर भी विश्व टॉप 10 में जगह बनाने में कामयाब रहे । पढे यह लेख

