chessbase india logo

एमचैस यूएस रैपिड : SF: कार्लसन - अरोनियन में बराबर की टक्कर

by Niklesh Jain - 03/09/2021

चैम्पियन चैस टूर के नौवे और अंतिम पड़ाव एमचैस यूएस रैपिड के फाइनल में कौन खेलेगा यह आज रात को तय हो जाएगा । सेमी फाइनल के पहले दिन विश्व चैम्पियन मेगनस कार्लसन और दिग्गज लेवोन अरोनियन बेहद सम्हल कर  खेलते नजर आए और खेले गए चारो मुक़ाबले बेनतीजा रहे । फ्रांस के अलीरेजा फिरौजा और रूस अर्टेमिव ब्लादिस्लाव के बीच वैसे तो दिन का स्कोर बराबर रहा पर दोनों के मैच मे पहले रैपिड को अर्टेमिव नें जीत कर बढ़त बनाई और फिर अंतिम रैपिड मे अलीरेजा नें जीतकर स्कोर बराबर कर दिया । अब देखना होगा की क्या इस इस बार पहले से ही फाइनल खेल चुके दो खिलाड़ी फाइनल खेलेंगे या फिर कोई नई जोड़ी फाइनल मे नजर आएगी । पढे यह लेख 

एमचैस यूएस रैपिड शतरंज – कार्लसन – अरोनियन में बराबरी की टक्कर

चैम्पियन चैस टूर के नौवे और अंतिम पड़ाव एमचैस यूएस रैपिड ऑनलाइन शतरंज टूर्नामेंट के प्ले ऑफ मे सेमी फाइनल में जोरदार टक्कर देखने को मिल रही है और बेस्ट ऑफ 2 के पहले दिन खेल बराबरी पर खत्म हुआ । पहले सेमी फाइनल में विश्व चैम्पियन नॉर्वे के मेगनस कार्लसन और अर्मेनिया के लेवोन अरोनियन के बीच खेले गए चारो रैपिड मुक़ाबले ड्रॉ पर खत्म हुए । और पहले दिन का स्कोर 2-2 रहा । अब दूसरे दिन अगर चार रैपिड में किसी नें 2.5 अंक बना लिए तो वह फाइनल पहुँच जाएगा और अगर स्कोर फिर बराबर रहा तो टाईब्रेक से परिणाम तय किया जाएगा ।

दूसरे सेमी फाइनल में फ्रांस के अलीरेजा और रूस के अर्टेमिव ब्लादिस्लाव के बीच मुक़ाबला रोमांचक रहा , दोनों के बीच पहला रैपिड जीतकर अर्टेमिव नें बढ़त बना ली जो अगले दो मुक़ाबले ड्रॉ खेलकर उन्होने 2-1 से कायम रखी

पर दिन के अंतिम रैपिड जीतकर अलीरेजा नें स्कोर आखिरकार 2-2 कर दिया । 1 लाख 60 हजार डॉलर पुरुष्कार राशि के एमचैस यूएस रैपिड टूर्नामेंट का फाइनल अंतिम मुक़ाबला 5 सितंबर को खेला जाएगा । 

देखे सभी मुक़ाबले