चैसमूड इंटरनेशनल : नारायनन की शानदार वापसी
10/10/2021 -चैसमूड इंटरनेशनल के पांचवें राउंड मे पहले टेबल पर खेल रहे मेजबान अर्मेनिया के ग्रांड मास्टर सहकयान समवेल और भारत के युवा ग्रांडमास्टर आर प्रग्गानंधा के बीच मुक़ाबला अनिर्णीत रहा और इस परिणाम के बाद सहकयान हमवतन शहीनयान डेविड के साथ 4.5 अंक बनाकर सयुंक्त पहले स्थान पर थे पर छठे राउंड मे उन्होने डेविड को मात देते हुए एक बार फिर एकल बढ़त हासिल कर ली । प्रग्गानंधा छठे राउंड मे अप्रत्याशित हार से अपनी लय खो बैठे ,वहीं पांचवें राउंड मे एसएल नारायनन नें हमवतन कार्तिक वेंकटरामन को तो छठे राउंड मे लुका पाइचादे को मात देते हुए लगातार दो जीत से वापसी की तो अभिमन्यु पौराणिक लगातार दो जीत दर्ज करते हुए सयुंक्त दूसरा स्थान पर पहुँच गए अब अगले राउंड मे अभिमन्यु नारायनन से मुक़ाबला खेलेंगे । पढे यह लेख

