फीडे महिला ग्रांड स्विस R3 : स्टेफनोवा को हरा हरिका ने पकड़ी रफ्तार
30/10/2021 -फीडे महिला ग्रांड स्विस टूर्नामेंट मे भारत को शानदार लय मे चल रही हरिका द्रोणावल्ली से खास उम्मीद है और तीन राउंड के बाद हरिका नें एक बार फिर से रफ्तार हासिल कर ली है । पहला राउंड ड्रॉ खेलने के बाद यह हरिका की लगातार दूसरी जीत रही । हरिका नें तीसरे राउंड में सफ़ेद मोहरो से खेलते हुए बुल्गारिया की पूर्व विश्व महिला शतरंज चैम्पियन अंटोनेटा स्टेफनोवा को पराजित किया । प्रतियोगिता में चौंथी वरीय हरिका इस जीत से 8 अन्य खिलाड़ियों के साथ सयुंक्त बढ़त पर शामिल हो गयी है । तीसरा राउंड भारत के लिए थोड़ा मुश्किलों भरा भी रहा जब अन्य चार महिला खिलाड़ियों को आपस में ही मुक़ाबला खेलना पड़ा और ऐसे में पद्मिनी राऊत नें आर वैशाली को तो वन्तिका अग्रवाल नें दिव्या देशमुख को पराजित किया । अगले राउंड में चीन की जू जिनेर से हरिका काले मोहरो से मुक़ाबला खेलेंगी । आज से आप हिन्दी चेसबेस इंडिया पर पुरुष वर्ग और महिला वर्ग की अलग अलग रिपोर्ट विस्तार से पढ़ पाएंगे । पढे यह लेख ....
Photo FIDE / Mark Livshitz and Anna Shtourman

