chessbase india logo

सर्किट दे बार्सिलोना : हकोबयन से हारे मुरली कार्तिकेयन

by Niklesh Jain - 24/08/2021

अर्मेनिया के ग्रांडमास्टर अराम हकोबयन नें सर्किट दे बार्सिलोना शतरंज टूर्नामेंट मे शानदार खेल दिखाते हुए लगातार छह जीत हासिल कर ली है । 3148 रेटिंग का प्रदर्शन करते हुए उन्होने अपनी रेटिंग मे 14 अंक भी जोड़ दिये है । छठे राउंड मे भारत के मुरली कार्तिकेयन के खिलाफ हकोबयन नें सफ़ेद मोहरो से जीत हासिल की । भारतीय खिलाड़ियों मे अब अरविंद चितांबरम और अर्जुन कल्याण सबसे आगे है । वही बुखार आने के चलते प्रग्गानंधा नें टूर्नामेंट से अपना नाम वापस ले लिया है हालांकि राहत की बात यह है की उनका कोविड टेस्ट निगेटिव आया है । 9 राउंड के इस टूर्नामेंट मे अभी भी  3 राउंड और खेले जाने बाकी है । 

सर्किट दे बार्सिलोना शतरंज – हकोबयन से हारे मुरली 

  सर्किट दे बार्सिलोना इंटरनेशनल शतरंज टूर्नामेंट मे 28 देशो के 151 खिलाड़ियों के बीच ऑन द बोर्ड क्लासिकल शतरंज के मुक़ाबले जारी है । छठे राउंड मे भारत के मुरली कार्तिकेयन के विजय रथ को अर्मेनिया के अराम हकोबयन नें रोक लिया और प्रतियोगिता मे लगातार छठी जीत हासिल की ।

पहले बोर्ड पर सफ़ेद मोहरो से खेल रहे अराम हकोबयन नें टू नाइट ओपनिंग मे मुरली के आक्रामक खेल का बखूभी जबाब दिया और बेहतर एंडगेम मे 39 चालों मे बाजी अपने नाम कर खिताब की ओर कदम बढ़ा दिये है ।

अब हकोबयन का सामने होंगे ब्राज़ील के अलेक्ज़ेंडर फेयर जिन्होने दूसरे बोर्ड पर भारत के विसाख एनआर को हराया ।

तीसरे बोर्ड पर भारत के एसपी सेथुरमन नें मालदोवा के व्लादिमीर हमीटेविकी से ड्रॉ खेला

तो चौंथे बोर्ड पर भारत के अरविंद चितांबरम नें हमवतन आदित्य मित्तल को पराजित किया ।

जबकि युवा प्रग्गानंधा स्वास्थ्य कारणो से टूर्नामेंट से हट गए है । राउंड 4 के बाद उन्हे बुखार की शिकायत थी हालांकि उनका कोविड टेस्ट निगेटिव आया है और अभी वह आराम कर रहे है 

राउंड 6 के बाद भारतीय खिलाड़ियों मे अरविंद चितांबरम और अर्जुन कल्याण 5 अंक बनाकर सबसे आगे चल रहे है । 

Pairings/Results

Round 7 on 2021/08/24 at 16:30

Bo.No.NameRtgPts.ResultPts.NameRtgNo.
111GMLopez Martinez Josep Manuel252456GMHakobyan Aram26124
230FMO`gorman Tom237755GMAravindh Chithambaram Vr.26412
39GMFier Alexandr255855IMArjun Kalyan250313
476Alcala Gonzalez Cesar208955GMYuffa Daniil255610
53GMMoussard Jules26215IMSochacki Christophe249014
61GMSethuraman S.P.2644WIMGomez Barrera Javiera Belen208377
76GMKarthikeyan Murali2606GMHamitevici Vladimir247116
87GMPeralta Fernando2570GMVasquez Schroeder Rodrigo245920
981Vasquez Toledo Cristian2064GMVisakh N R251612
1041MKMartin Barcelo Carles226344IMSosa Tomas25658
1143FMBoix Moreno Daniel225244IMAditya Mittal246419
1223IMVignesh N R242844Romero Pallares Daniel222250
1352FMHristodorescu Daniel221144IMPranav Anand241724
1425WGMVaishali R239344FMJaksland Tim221153
1531IMHernandez Cristian Andres236544Martyr Reginald219358
1655CMBlasco Coll Andreu219844FMBarbero Sendic Alejandro232234
1735IMSai Agni Jeevitesh J232244Aarav Dengla201092
1863Tanmay Chopra216644FMNeiman Emmanuel229336
1915GMDvirnyy Danyyil2488IMGonzalez Rodriguez Jorge A.224944
2051MKAlvarez Albiol Victor2214IMNezad Husein Aziz238628



Contact Us