chessbase india logo

समय रैना नें जीता सीओबी 5 शतरंज का खिताब

by Niklesh Jain - 17/08/2021

पिछले साल जब से कोरोना नें भारत मे जगह बनाई और लगभग लोगो की ज़िंदगी के साथ साथ सभी खेल गतिविधियां ठप्प हो गयी , ऐसे मे हास्य कलाकार समय रैना नें शतरंज खेल मे रुचि दिखाना शुरू किया । चेसबेस सीईओ सागर शाह से उन्होने लाइव शतरंज सीखना शुरू किया और धीरे धीरे एक नया वर्ग खेल से जुडने लगा , उसके बाद ऑनलाइन शतरंज ओलंपियाड में भारत की जीत नें लाखो लोगो को एक साथ इस खेल को देखने के लिए प्रेरित किया । खैर इस दौरान शुरू हुई सीओबी अर्थात कोमेडियन ऑन बोर्ड प्रतियोगिता शुरू हुई और यह एक सिलसिला बन गया एक दिन पहले सम्पन्न हुई सीओबी  5 ऑल इन शतरंज चैंपियनशिप का खिताब समय रैना नें एक बेहद ही रोमांचक मुक़ाबले मे जीत दर्ज करते हुए जीत लिया । समय नें यह लगातार दूसरा सीओबी खिताब अपने नाम किया । देश भर के 32 हास्य और अन्य कलाकारो को इस टूर्नामेंट मे आमंत्रित किया गया था । पढे यह लेख 

 

समय रैना नें जीता सीओबी 5 का खिताब 

11 अगस्त से 14 अगस्त तक चले सीओबी 5 का खिताब कॉमेडियन रैना नें अपने नाम कर लिया और इस तरह इसके पांचवें संस्करण मे इसे दो बार जीतने वाले पहले 

कॉमेडियन  बन गए । फाइनल मुक़ाबले मे उन्होने जोएल डिसूजा को रोमांचक मुक़ाबले मे 1.5-0.5 से हराकर पहला स्थान हासिल किया 

दोनों के बीच हुए पहले मुक़ाबले मे समय बेहतर स्थिति मे थे और जोएल वापसी करने मे कामयाब रहे और मुक़ाबला ड्रॉ हो गया 

इसके बाद दूसरे मुक़ाबले मे लगभग बाजी और खिताब हार चुके समय जोएल की हाथी देने की की भारी भूल के चलते खेल में लौट आए और जीतने में कामयाब रहे 

देखे दोनों के द्वारा फाइनल मुक़ाबले के विश्लेषण को 

पहले पुरुष्कार के तौर पर समय 3 लाख रुपेय जीतने में कामयाब रहे जबकि जोएल को 2 लाख का पुरुष्कार मिला । प्रखर को तीसरे स्थान पर रहने के चलते 1 लाख रुपेय का पुरुष्कार हासिल हुआ 

सीओबी 5 के दौरान समय के कुछ और मैच का विश्लेषण 

 

 

 

 

 


Contact Us