रीगा यूनिवर्सिटी ओपन : एसएल नारायनन नें बनाई बढ़त
रीगा टेक्निकल यूनिवर्सिटी इंटरनेशनल ओपन शतरंज चैंपियनशिप के सातवे राउंड में शानदार जीत के साथ भारत के ग्रांड मास्टर एसएल नारायनन ने 6 अंको के साथ सयुंक्त बढ़त हासिल कर ली है । सुनील ने सातवे राउंड में सर्बिया के ग्रांड मास्टर लूका को एंडगेम मे अपनी मजबूत स्थिति के कारण हार मानने पर विवश कर दिया । नारायनन के अलावा मेजबान लातविया के इगोर कोवालेंकों नें भारत के डी गुकेश को पराजित करते हुए 6 अंक बना लिए है । अब अगले राउंड में नारायनन से कोवालेंकों का मुकाबला होना तय है । निहाल सरीन और प्रग्गानंधा के लिए पिछले कुछ राउंड अच्छे नहीं रहे है और एक बार फिर छठे राउंड में दोनों को निचले वरीय खिलाड़ियों से मुक़ाबले ड्रॉ खेले । पढे यह लेख
रीगा टेक्निकल यूनिवर्सिटी इंटरनेशनल ओपन - सुनील नारायनन नें बनाई सयुंक्त बढ़त
सुनील नारायनन नें शानदार लय बरकरार रखते हुए प्रतियोगिता में अपना छठा अंक बनाया । सर्बिया के ग्रांड मास्टर लूका को हराकर सुनील नें अपनी पाँचवी जीत हासिल की
पहली टेबल पर खेल रहे गुकेश को शीर्ष लात्वियन खिलाड़ी कोवालेंकों के हाथो हार का सामना करना पड़ा ।
अर्जुन एरिगासी और
मुरली कार्तिकेयन का मैच ड्रॉ रहा
वहीं निहाल नें लगातार चौंथा मुकाबला ड्रॉ खेला
Pairings/Results
Round 8 on 2021/08/14 at 15:00