chessbase india logo

रीगा यूनिवर्सिटी ओपन : निहाल पहुंचे 2660 के पार

by Niklesh Jain - 11/08/2021

भारत के 17 वर्षीय ग्रांड मास्टर निहाल सरीन नें रीगा टेक्निकल यूनिवर्सिटी ओपन शतरंज टूर्नामेंट के दूसरे दिन दोनों मुक़ाबले जीत लिए और इस जीत के साथ निहाल की लाइव रेटिंग 2660 अंको के पार पहुँच गयी है और विश्व रैंकिंग में 13 स्थानो के सुधार के साथ वह 75वे स्थान पर पहुँच गए है । निहाल नें तीसरे राउंड में हमवतन हर्षित राजा को पराजित किया और अब चौंथे राउंड में उनका सामना अर्जुन एरिगासी से होने जा रहा है । भारत से निहाल, अर्जुन, एसएल नारायनन और अभिमन्यु पौराणिक भी सयुंक्त बढ़त पर चल रहे 9 खिलाड़ियों में शामिल है । तीन राउंड के बाद अरविंद चितांबरम , प्रग्गानंधा और गुकेश 2.5 अंक बनाकर खेल रहे है । पढे यह लेख 

रीगा यूनिवर्सिटी इंटरनेशनल शतरंज –निहाल की लगातार तीसरी जीत

रीगा यूनिवर्सिटी इंटरनेशनल शतरंज टूर्नामेंट के पहले तीन राउंड के बाद भारत के 17 वर्षीय युवा ग्रांड मास्टर निहाल सरीन नें लगातार तीन जीत के साथ सयुंक्त बढ़त बना ली है । निहाल नें दूसरे राउंड मे रूस के डुडीन ग्लेब और तीसरे राउंड मे हमवतन राजा हर्षित को पराजित किया ।

इस जीत के साथ ही लाइव रेटिंग मे निहाल पहली बार 2660 का आंकड़ा भी पार कर गए और विश्व रैंकिंग मे 75वे स्थान पर पहुँच गए है ।

वैसे निहाल के अलावा कुल 8 अन्य खिलाड़ी भी पहले तीन राउंड जीतने मे सफल रहे है जिसमें भारत से एसएल नारायनन, अर्जुन एरिगासी और अभिमन्यु पौराणिक शामिल है 

तीसरे राउंड मे नारायनन नें पोलैंड के रोशका येवगेनीय को मात देते हुए तीसरी जीत हासिल की इससे पहले उन्होने फ्रांस के डायोनीसी थॉमस को पराजित किया

अर्जुन नें दूसरे राउंड में लातविया के बेर्जनिश रोलैंड को दूसरे राउंड में तो कनाडा के मार्क प्लोटकिन को तीसरे राउंड में पराजित किया 

अभिमन्यु नें तीसरे राउंड में भारतीय मूल के इंग्लैंड के रवि हरया को पराजित करते हुए लगातार तीसरी जीत हासिल की 

अन्य खिलाड़ियों मे तीन राउंड के बाद अरविंद चितांबरम, प्रग्गानंधा आर, डी गुकेश, एनआर विकास और एनआर विघनेश 2.5 अंक बनाकर खेल रहे है ।

Pairings of the next round for IND

Rd.Bo.No. NameRtgPts.ResultPts.NameRtg No.
4111
GMErigaisi Arjun259733GMNihal Sarin2655
2
4221
GMPultinevicius Paulius252833GMNarayanan.S.L2624
6
437
GMHakobyan Aram261233GMPuranik Abhimanyu2580
12
465
GMAravindh Chithambaram Vr.2641IMArjun Kalyan2503
24
479
GMPraggnanandhaa R2608IMPavlov Sergey2481
30
4813
GMGukesh D2578IMHaldorsen Benjamin2471
32
41443
IMVignesh N R2428GMKantor Gergely2533
20
41586
Kretainis Kristaps2192GMVisakh N R2516
22
41629
IMRaja Harshit24862CMVardanyan Aras2255
74
41765
FMO`donnell Conor231422GMSethuraman S.P.2644
4
41869
FMBorisovsky Dmitry228422GMKarthikeyan Murali2606
10
42133
GMMiezis Normunds246822IMSai Agni Jeevitesh J2322
64
42335
IMAditya Mittal246422Indriunas Matas2210
81
42741
IMRaja Rithvik R243322WGMVarshini V2196
85
42995
Tanmay Chopra216622IMPranav Anand2417
46
455131
WIMMakhija Aashna196911FMSamoun Florent2306
66
457135
Rindhiya V196511Stabulnieks Klavs2182
88
460145
Tilvikas Justas191111WIMRakshitta Ravi2172
92
46199
Brinkmann Fabian214411Krithigga K1962
136
466111
FMMartinkus Rolandas207911AGMSaketh Pedagandham1841
153
468160
AGMRenganayaki V178511WFMSinitsina Anastassia2057
114
470168
Fridensteins-Bridins Atis161011Manukonda Arun2033
120
473123
Aarav Dengla201011Kuznecova Marija1755
163


देखे सभी मुक़ाबले 

 



Contact Us