गुकेश नें लगाई ख़िताबी हैट्रिक जीता फ़ोर्मेंटेरा कप
08/05/2022 -भारत के 15 वर्षीय ग्रांड मास्टर डी गुकेश नें एक नया कारनामा करते हुए स्पेन में लगातार तीसरा ग्रांड मास्टर टूर्नामेंट अपने नाम कर लिया है । गुकेश नें फोरमेंटरा इंटरनेशनल शतरंज टूर्नामेंट के अंतिम दो राउंड में एक जीत और एक ड्रॉ खेलते हुए 8 अंक बनाकर 2755 रेटिंग का प्रदर्शन करते हुए विजेता होने का गौरव हासिल किया है । गुकेश नें नौवे राउंड में हमवतन कृष्णन शशिकिरण को पराजित किया तो दसवें राउंड मे अर्मेनिया के मार्टिरोस्यन हैक से ड्रॉ खेलकर खिताब अपने नाम किया । अभी कुछ दिन पहले ही विश्व के टॉप 100 में सबसे कम उम्र के खिलाड़ी के तौर पर जगह बनाई थी और अब वह इस टूर्नामेंट के बाद 2675 अंको के साथ विश्व में 64वें स्थान पर पहुँच गए है । शतरंज ओलंपियाड के ठीक पहले उनका ऐसा प्रदर्शन भारत के लिए एक शुभ संकेत है । पढे यह लेख

