ओस्लो ई-स्पोर्ट्स कप : डूड़ा जीते , प्रग्गा को चौंथा स्थान
ओस्लो इस्पोर्ट्स कप के आखिरी दिन वो सब कुछ हुआ जो किसी नें भी नहीं सोचा था , सबसे आगे चल रहे खिताब के प्रबल दावेदार और हर बार महत्वपूर्ण मौको पर जीतने वाले विश्व चैम्पियन मेगनस कार्लसन प्रतियोगिता मे ज्यादा कुछ खास नहीं कर सके अजरबैजान के ममेद्यारोव से एकतरफा अंदाज मे पराजित हो गए तो वहीं सबसे ज्यादा उलटफेर कर प्रभावित करने वाले भारत के 16 वर्षीय प्रग्गानंधा भी अंतिम राउंड मे अनीश गिरि की चुनौती को पार नहीं कर सके और ऐसे मे विश्व कप विजेता यान डुड़ा नें कनाडा के अंतिम वरीय एरिक हेनसेन मे उम्मीद के अनुसार जीत दर्ज करते हुए सभी को पीछे छोड़ दिया और खिताब के विजेता बन गए । पढे यह लेख
सबको चौंकाते हुए पोलैंड के यान डूड़ा बने ओस्लो ई-स्पोर्ट्स कप शतरंज विजेता
पहला शतरंज ई-स्पोर्ट्स टूर्नामेंट ओस्लो स्पोर्ट्स कप का अंतिम राउंड उलटफेर और रोमांच से भरा रहा जब सबकी निगाहे विश्व चैम्पियन नॉर्वे के मेगनस कार्लसन और भारत के प्रग्गानंधा पर थी सबको चौंकाते हुए खिताब पोलैंड के यान शिष्टोफ डूड़ा नें अपने नाम कर लिया ।
अंतिम राउंड मे सबसे आगे चल रहे दोनों खिलाड़ी कार्लसन और प्रग्गानंधा अपने अपने मुक़ाबले हार गए ।
कार्लसन को कार्लसन को अजरबैजान के शकरियार ममेद्यारोव नें पहला मैच ड्रॉ खेलने के बाद लगातार दो रैपिड मुकाबलों मे मात देकर 2.5-0.5 से पराजित कर दिया
जबकि प्रग्गानंधा को नीदरलैंड के अनीश गिरि नें पहले और तीसरे रैपिड मे मात देकर इसी अंतर से पराजित कर दिया और इस तरह दोनों 12 अंको पर ही रुक गए ।
वहीं पिछले मुक़ाबले मे प्रग्गानंधा को हराने वाले डुड़ा नें कनाडा के एरिक हेनसेन को 2.5-0.5 से पराजित करते हुए कुल 14 अंक बना लिए और वह प्रतियोगिता जीतने में सफल रहे
वहीं टाईब्रेक में नीदरलैंड के वान फॉरेस्ट को वियतनाम के ले कुयांग लिम नें 3.5-2.5 से पराजित करते हुए कुल 13 अंक बनाकर दूसरे स्थान पर रहे । टाईब्रेक के आधार पर कार्लसन को तीसरे तो प्रग्गानंधा को चौंथे स्थान से संतोष करना पड़ा । ममेद्यारोव 11 अंक बनाकर पांचवें , जॉर्डन 10 अंक बनाकर छठे , अनीश गिरि 9 अंक बनाकर सातवे तो एरिक 3 अंक बनाकर अंतिम स्थान पर रहे ।
राउंड 7 के परिणाम
राउंड 7 की हिन्दी कोमेंटरी हिन्दी चेसबेस इंडिया यूट्यूब चैनल पर