chessbase india logo

ओस्लो ई-स्पोर्ट्स कप : प्रग्गा की लगातार तीसरी तूफानी जीत

by Niklesh Jain - 25/04/2022

भारत के 16 वर्षीय ग्रांड मास्टर आर प्रग्गानंधा ओस्लो ई-स्पोर्ट्स कप शतरंज टूर्नामेंट मे एक तूफान बनकर अपने विरोधियों पर टूट रहे है और अब तक खेले गए तीनों मुकाबलों में अपने से अधिक वरीयता के खिलाड़ियों को उन्होने तीन बाजियों में ही मात देते हुए जीत हासिल की है । प्रग्गानंधा के बेहतरीन प्रदर्शन का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है की उन्होने अब तक खेले 9 मुकाबलों में 6 जीत हासिल की जबकि 3 ड्रॉ खेले है मतलब की वह टूर्नामेंट में अभी तक कोई भी मैच ना हारने वाले एकमात्र खिलाड़ी है । तीसरे राउंड में प्रग्गानंधा नें वियतनाम के दिग्गज ग्रांड मास्टर ले कुयांग लिम  को 2.5-0.5 से मात दी और एकल बढ़त बनाए रखी है । चौंथे राउंड में अब उनका सामना विश्व चैम्पियन मेगनस कार्लसन से होगा ,। पढे यह लेख 

ओस्लो ई-स्पोर्ट्स कप शतरंज

प्रग्गानंधा का जलवा बरकरार ,लगातार तीसरी जीत से शीर्ष पर कायम

दुनिया का अपनी तरह का पहला शतरंज ई-स्पोर्ट्स टूर्नामेंट ओस्लो स्पोर्ट्स कप के लगातार तीसरे दिन भी भारत के 16 वर्षीय ग्रांड मास्टर प्रग्गानंधा का बेहतरीन प्रदर्शन जारी रहा और उन्होने विश्व चैम्पियन कार्लसन को हराने वाले वियतनाम के ले कुयांग लिम को भी एकतरफा मुक़ाबले में 2.5-0.5 से पराजित कर दिया ।

हर राउंड में वैसे तो चार रैपिड मुक़ाबले खेलने होते है पर लगातार तीसरे दिन प्रग्गानंधा नें जीत के लिए जरूरी अंक सिर्फ तीन रैपिड मुकाबलों में ही अर्जित कर लिए । ले कुयांग लिम के खिलाफ प्रग्गानंधा नें काले मोहरो से पहली बाजी ड्रॉ खेली पर उसके बाद पहले सफ़ेद मोहरो से और फिर काले मोहरो से जीत दर्ज करते हुए 2.5-0.5 के अंतर से राउंड अपने नाम कर लिया । लगातार तीसरी जीत से प्रग्गानंधा अब 9 अंको के साथ एकल बढ़त पर चल रहे है

और अब अगले राउंड में उनका मुक़ाबला नॉर्वे के विश्व चैम्पियन मेगनस कार्लसन से होने वाला है । तीसरे राउंड में कार्लसन नें नीदरलैंड के अनीश गिरि को 2.5-0.5 से हराकर वापसी की

जबकि पोलैंड के यान डूड़ा नें नीदरलैंड के के जोर्डन वान फॉरेस्ट को 2.5-0.5 से तो कनाडा के एरिक हेनसेन नें अजरबैजान के शकरियार ममेद्यारोव को 2.5-1.5 से हराकर बड़ा उलटफेर किया । 

राउंड 3 के बाद प्रग्गानंधा 9 अंको के साथ एकल बढ़त पर चल रहे है , अभी 4 राउंड और खेले जाने बाकी है 

हिन्दी चेसबेस इंडिया यूट्यूब चैनल पर लगातार तीसरे दिन मैच का सीधा प्रसारण किया गया