शशिकिरण का कमाल : जीता फागरनेस इंटरनेशनल
18/04/2022 -शेर कभी बूढ़ा नहीं होता और अनुभव से बड़ी कोई तकनीक नहीं होती ,ऐसा ही कुछ साबित कर दिखाया भारत के सबसे अनुभवी ग्रांड मास्टर कृष्णन शशिकिरण नें जिन्होने वर्तमान के सभी युवा भारतीय ग्रांड मास्टरों को पीछे छोड़ते हुए नॉर्वे की राजधानी ओस्लो से 185 किलोमीटर दूर हो रहे फागरनेस इंटरनेशनल शतरंज का खिताब अपने नाम कर लिया ,अंतिम राउंड मे शशिकिरण नें जर्मनी के अलेक्ज़ेंडर डोनचेंकों को पराजित करते हुए बेहतर टाईब्रेक मे आर्यन चोपड़ा को पीछे छोड़ते हुए खिताब जीत लिया। इस जीत से शशि की फीडे रेटिंग मे एक और अंक का इजाफा हुआ है और वह फिलहाल भारतीय खिलाड़ियों की रैंकिंग मे छठे स्थान पर बने हुए है और भारत की ओलंपियाड टीम के लिए अपना दावा उन्होने मजबूत कर लिया है । पढे यह लेख

