रेकेवेक ओपन : गुकेश-प्रग्गानंधा सयुंक्त दूसरे स्थान पर
जैसे -जैसे ओलंपियाड 2022 के लिए भारतीय शतरंज टीम के चयन की तारीख नजदीक आ रही है वैसे ही भारतीय शीर्ष ग्रांड मास्टर बेहद सक्रिय नजर आ रहे है । इसी क्रम मे आइसलैंड के प्रतिष्ठित रेकेवेक ओपन मे कई भारतीय शिरकत करते नजर आ रहे है । अब तक खेले पाँच राउंड में तीन जीत और दो ड्रॉ के साथ दूसरे वरीय डी गुकेश और प्रग्गानंधा 4 अंक बनाकर सयुंक्त दूसरे स्थान पर चल रहे है जबकि अधिबन भास्करन, अभिजीत गुप्ता और महिला ग्रांड मास्टर तानिया सचदेव 3.5 अंको पर है । प्रतियोगिता के इस 35वें संस्करण में 39 देशो के 245 खिलाड़ी खेल रहे है और कुल 9 राउंड के इस टूर्नामेंट में अभी 4 राउंड और खेले जाने है । पढे यह लेख
रेकेवेक इंटरनेशनल शतरंज – गुकेश और प्रग्गानंधा की अच्छी शुरुआत
रेकेवेक , आइसलैंड (निकलेश जैन ) 35वें रेकेवेक इंटरनेशनल ग्रांड मास्टर शतरंज टूर्नामेंट के शुरुआती चार राउंड के बाद भारत के डी गुकेश और आर प्रग्गानंधा अच्छी शुरुआत करने मे कामयाब रहे है । प्रतियोगिता मे 39 देशो के 245 खिलाड़ियों मे भारत के डी गुकेश को दूसरी वरीयता दी गयी है
और उन्होने अब तक भारत के महितोष दे , फ्रांस के फंटिनेल ठिबौल्ट और सेबस्टियन माज़े को पराजित किया है जबकि फ्रांस के मैथ्यू कोरनेटो और ब्राज़ील के नंबर 1 खिलाड़ी अलेक्ज़ेंडर फेयर से उनकी बाजी बराबरी पर छूटी है ।
वहीं प्रग्गानंधा को प्रतियोगिता में पाँचवीं वरीयता दी गयी है और उन्होने अब तक यूएसए के अलेक्स चेर्नियक,आइल ऑफ मैन के कोलबुस डिएटमर और फ्रांस के लौरेंट पियरे को मात दी है जबकि इटली के मरीना ब्रुनेलो और मेजबान आइसलैंड के हेडीन स्टिंगरींसून से बाजी ड्रॉ खेली है।
। फिलहाल चार राउंड के बाद पोलैंड के लुकास जारमुला अंक बनाकर एकल बढ़त पर है जबकि गुकेश ,प्रग्गानंधा समेत 6 खिलाड़ी 3.5 अंको पर खेल रहे है ।
अन्य भारतीय खिलाड़ियों में चौंथे वरीय अधिबन भास्करन 3 ड्रॉ और 2 जीत के साथ 3.5 अंको पर है
अभिजीत गुप्ता 3.5 अंको पर खेल रहे है , उन्होने 3 जीत 1 ड्रॉ से इतने अंक बनाए है उन्हे तीसरे राउंड में सबसे आगे चल रहे लूकास से अप्रत्याशित हार का सामना करना पड़ा है जबकि ..
एकमात्र महिला खिलाड़ी तनिया सचदेव भी 3.5 अंक पर खेल रही है ।
Pairings/Results
Round 6 on 2022/04/10 at 09:00
देखे सभी मुक़ाबले