पावेल नें जीता पहले गुवाहाटी इंटरनेशनल का खिताब
22/03/2022 -काफी उतार चढ़ाव और रोमांचक मुक़ाबले के बाद सीएफ़आर के ग्रांड मास्टर और टॉप सीड पावेल पोंकरातोव नें गुवाहाटी इंटरनेशनल ग्रांड मास्टर शतरंज का खिताब अपने नाम कर लिया , सफ़ेद मोहरो से खेल रहे उरागुए के डेलगाड़ो नेऊरिस जो की पूरे समय प्रतियोगिता मे बढ़त बनाए हुए थे अंतिम मुक़ाबले मे एक प्यादा अधिक होने के बाद भी पावेल के मोहरो के बेहतर तालमेल के सामने लाचार नजर आए और हार के बाद उन्हे पांचवें स्थान से संतोष करना पड़ा । मिश्र के फावजी अधम नें अंतिम राउंड जीतकर दूसरा तो भारत के एस नितिन को तीसरा स्थान हासिल हुआ । भारत के आराध्य गर्ग नें अंतिम राउंड जीतकर ना सिर्फ अपना फाइनल इंटरनेशनल मास्टर नार्म हासिल किया बल्कि चौंथा स्थान भी हासिल किया । पढे यह लेख

