chessbase india logo

बेलग्रेड फीडे ग्रां प्री : रिचर्ड की हार पर टिकी विदित की उम्मीद

by Niklesh Jain - 07/03/2022

फीडे ग्रां प्री मे भारत के लिए प्ले ऑफ का खाता इस बार भी खुलना मुश्किल नजर आ रहा है साथ ही यह उम्मीद भी धूमिल पड़ा रही है की क्या कोई भारतीय अगले फीडे कैंडीडेट मे नजर आएगा ? लगातार दो जीत से शानदार शुरुआत करने वाले भारत के ग्रांड मास्टर विदित गुजराती के लिए रिचर्ड रापोर्ट से लगातार दूसरा मुक़ाबला हारना उनको एक अंक पीछे करने के लिए काफी था । अब विदित के लिए प्ले ऑफ पहुँचना सिर्फ अंतिम राउंड में रिचर्ड की हार और उनकी फेडोसीव से जीत पर निर्भर करेगा । तो आज कुछ देर से शुरू होने वाले मुक़ाबले में तय हो जाएगा । रही बात पेंटाला हरीकृष्णा की तो उनके लिए प्ले ऑफ पहुँचना पहले ही मुमकिन नहीं रहा है । पढे यह लेख 

बेलग्रेड फीडे ग्रां प्री शतरंज – रिचर्ड से फिर हारे विदित गुजराती 

फीडे ग्रां प्री के दूसरे चरण के मुक़ाबले इस समय बेलग्रेड में खेले जा रहे है और अब जबकि सिर्फ अंतिम राउंड खेला जाना है ऐसे में भारत के विदित गुजराती प्ले ऑफ की दौड़ में पीछे हो गए है और अंतिम राउंड में कोई चमत्कार ही उन्हे आगे ले जा सकता  है ।

प्रतियोगिता में लगातार दो जीत से शानदार शुरुआत करने वाले विदित को तीसरे राउंड में हंगरी के रिचर्ड रापोर्ट से हार का सामना करना पड़ा था और उसके बाद चौंथे राउंड में उन्होने शिरोव से ड्रॉ खेला था पर विदित की उम्मीद को बड़ा झटका लगा राउंड 5 में जब वह रिचर्ड रापोर्ट से अपना दूसरा मैच भी हार गए और इसके बाद अब रिचर्ड पूल सी में 3.5 अंक बनाकर पहले स्थान पर आ गए है

जबकि विदित 2.5 अंक बनाकर दूसरे स्थान पर चल रहे है । अब अगर अंतिम छठे राउंड में विदित फीडे / सीएफ़आर के फेडोसीव ब्लादिमीर को मात दे ओर रिचर्ड शिरोव से हार जाये तभी वह रिचर्ड के साथ टाईब्रेक खेलने के हकदार हो सकते है । फिलहाल शिरोव और फेडोसीव 3 अंक बनाकर खेल रहे है ।

वही पूल बी में भारत के पेंटाला हरीकृष्णा 5 राउंड के बाद 2 अंको पर है और पहले ही प्ले ऑफ की दौड़ से बाहर हो चुके है । 

देखे लाइव मुक़ाबला सागर शाह के सीधे विश्लेषण के साथ