नॉर्वे ब्लिट्ज़ :5 साल बाद आनंद नें दी कार्लसन को मात
31/05/2022 -भारत के पाँच बार के विश्व चैम्पियन विश्वनाथन आनंद नें नॉर्वे शतरंज के पारंपरिक ब्लिट्ज़ टूर्नामेंट मे एक बार फिर दिखाया की वह शतरंज इस फटाफट फॉर्मेट में अभी भी किसी को भी मात दे सकते है । 10 खिलाड़ियों के राउंड रॉबिन टूर्नामेंट में आनंद नें 3 जीत और 4 ड्रॉ के साथ कुल 5 अंक बनाकर सयुंक्त तीसरा स्थान हासिल किया और सबसे बड़ी जीत उन्होने प्रतियोगिता के टॉप सीड मौजूदा विश्व चैम्पियन मेजबान नॉर्वे के मेगनस कार्लसन को मात देते हुए दर्ज की । आनंद की कार्लसन पर यह जीत पाँच साल बाद आई है और आनंद नें उम्र के 53वे पड़ाव पर अपनी तेजी से सभी को फिर बता दिया की उम्र उनके लिए सिर्फ एक नंबर है ! पढे यह लेख

