chessbase india logo

सुपरबेट रैपिड : रडास्लाव के खिलाफ आनंद खेलेंगे पहला मुक़ाबला

by Niklesh Jain - 19/05/2022

आज भारतीय शतरंज प्रेमियों के लिए बेहद खास दिन है क्यूंकी लगभग  एक साल  बाद  भारत के पाँच बार के विश्व चैम्पियन विश्वनाथन आनंद सुपरबेट रैपिड और ब्लिट्ज़ टूर्नामेंट में खेलते नजर आएंगे । पिछले  वर्ष क्रोशिया रैपिड और ब्लिट्ज़ में आनंद नें कमाल का खेल दिखाया था और ओवरऑल दूसरे स्थान पर रहे थे । पोलैंड के वारशा में आज से रैपिड मुकाबलों की शुरुआत होगी ,जिसमें आनंद आज मेजबान देश के रडास्लाव ,यूएसए के वेसली , उक्रेन के अंटोन कोरोबोव और किरिल सेवचेंकों से मुक़ाबले खेलेंगे ,10 खिलाड़ियों के बीच हो रहे इस टूर्नामेंट में खिलाड़ी राउंड रॉबिन आधार पर कुल 9 मुक़ाबले खेलेंगे । पहले तीन दिन रैपिड और उसके बाद दो दिन ब्लिट्ज़ के मुक़ाबले खेले जाएँगे । पढे यह लेख 

सुपरबेट रैपिड & ब्लिट्ज : क्या फिर दोहराएंगे आनंद इतिहास 

भारत के पाँच बार के विश्व चैम्पियन विश्वनाथन आनंद एक बार फिर शतरंज के फटाफट फॉर्मेट रैपिड और ब्लिट्ज में खेलते नजर आएंगे 

ग्रांड चैस टूर 2022 के इस दूसरे पड़ाव में यूएसए के फबियानों करूआना , वेसली सो और लेवोन अरोनियन , उक्रेन के किरिल शेवचेंकों और अंटोन कोरोबोव ,पोलैंड के यान डुड़ा और राडेक ,हंगरी के रिचर्ड रापोर्ट और रोमानिया के डेविड लावेर्स्क्यु भी आनंद के साथ मुक़ाबले में उतरेंगे । 

पहले राउंड की पेयरिंग '

कल गैरी कास्पारोव उदघाटन करने पहुँचें और बच्चो के साथ साइमल खेला 

कौन जीतेगा यह खूबसूरत ट्रॉफी 

देखे पहले दिन के मैच का हिन्दी विश्लेषण 

 

 

 

 

 



Contact Us