इंदौर ग्रांड मास्टर्स टूर्नामेंट : सौरभ नें श्रीलंका के तिलकरत्ने को हराकर किया उलटफेर
09/01/2024 -मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी और देश के सबसे साफ नगर की उपाधि अपने पास रखने वाले इंदौर में आज से इंदौर इंटरनेशनल ग्रांड मास्टर्स शतरंज का दूसरा संसकरण आरंभ हो गया, इस टूर्नामेंट में 15 देशो के खिलाड़ी भाग ले रहे है जिसमें कुल 10 ग्रांड मास्टर्स समेत 59 टाइटल खिलाड़ी शामिल है । प्रतियोगिता के टॉप सीड भारत के ग्रांड मास्टर इनियन पा है जिन्होने आज हमवतन अरुण कटारिया पर जीत दर्ज करते हुए अपने अभियान शुरुआत की उनके अलावा शीर्ष ग्रांड मास्टरों में फीडे के बोरिस सावचेंकों , बेलारूस के अलेक्सी फेडोरोव नें भी जीत के साथ शुरुआत की , आज पहले राउंड में सबसे बड़ा उलटफेर किया मध्य प्रदेश के 80वीं वरीयता वाले सौरभ चौबे नें जिन्होने श्रीलंका के 15वें वरीय इंटरनेशनल मास्टर जीएचएम तिलकरत्ने को सफ़ेद मोहरो से खेलते हुए पराजित किया । 10 राउंड की तय प्रतियोगिता 16 जनवरी तक खेली जाएगी । पढे यह लेख , फोटो - हर्षित डावर / चैसबेस इंडिया