chessbase india logo

मयंक चक्रवर्ती बने किंगडम ऑफ चैस फीडे रेटिंग के विजेता

by Niklesh Jain - 06/11/2024

आपने आखिरी बार कब ऐसा क्लासिकल फीडे रेटिंग टूर्नामेंट देखा था जहां आखिरी राउंड के बाद आठ खिलाड़ी पहले स्थान के लिए दावेदार हो और विजेता का फैसला टाईब्रेक से हुआ हो , गत सप्ताह राजस्थान के उदयपुर में खेले गए किंगडम ऑफ चैस फीडे रेटिंग शतरंज का खिताब आसाम के इंटरनेशनल मास्टर और टूर्नामेंट के टॉप सीड मयंक चक्रवर्ती नें अपने नाम कर लिया । मयंक समेत कुल 8 खिलाड़ियों नें 9 राउंड के बाद 7.5 अंक बनाए और बेहतर टाईब्रेक के आधार पर मयंक पहले स्थान पर रहे और  किंगडम ऑफ चैस फीडे रेटिंग शतरंज का पहला संसकरण अपने नाम कर लिया साथ ही 1 लाख 11 हजार रुपेय की पुरूस्कार राशि भी अपने नाम की । टाईब्रेक के आधार पर रेल्वे के सुभयान कुंडु दूसरे और गुजरात के नैतिक मारन तीसरे स्थान पर रहे । अन्य खिलाड़ियों में अमेया औदि , अरुण कटारिया , माधवेन्द्र प्रताप शर्मा , संकेत चौधरी और शाहिल दे क्रमशः चौंथे से आठवे स्थान पर रहे । पहले टूर्नामेंट की सफलता से उत्साहित होकर आयोजको नें  दूसरे  किंगडम ऑफ चैस फीडे रेटिंग शतरंज टूर्नामेंट ( अंडर 1800 ) की घोषणा कर दी है । पढे यह लेख 

आसाम के इंटरनेशनल मास्टर मयंक नें जीता किंगडम ऑफ चैस फीडे रेटिंग का खिताब 

उदयपुर , में सम्पन्न हुए प्रथम  किंगडम ऑफ चैस फीडे रेटिंग का खिताब  आसाम के इंटरनेशनल मास्टर मयंक चक्रवर्ती नें बेहतर टाईब्रेक के आधार पर अपने नाम कर लिया । 15 वर्षीय मयंक नें टूर्नामेंट में 7 जीत और एक ड्रॉ के साथ 

7.5 अंक बनाए , उन्हे पांचवें राउंड मे एक हार का सामना करना पड़ा था उसके बाद लगातार तीन जीत और एक ड्रॉ के साथ उन्होने पहला स्थान हासिल किया । अंतिम राउंड में उन्होनें आसाम के पहले  इंटरनेशनल मास्टर शाहिल दे साथ बाजी ड्रॉ खेली । 

रेल्वे के सुभयान दूसरे स्थान पर रहे बड़ी बात रही की वह भी एक ही मुक़ाबला हारे उन्हे एकमात्र हार 

तीसरे स्थान पर रहे नैतिक मारन से मिली जबकि नैतिक को एकमात्र हार छठे राउंड में मयंक के हाथो मिली 

गोवा के अमेया औदि नें चौंथा और 

राजस्थान , किंगडम ऑफ चैस अकादमी के अरुण कटारिया पांचवें स्थान पर रहे । 

Final Ranking after 9 Rounds

Rk.SNoNameTypsexFEDRtgIPts. TB1  TB2  TB3  TB4  TB5 
11IMMayank, ChakrabortyU15IND24527,5535746,7507
23Subhayan, KunduIND24037,55155,544,5007
312Mehta, Naitik RIND20197,550,555,545,2507
42IMAudi, AmeyaIND24137,550,554,545,0007
54FMArun, KatariaIND23847,55055,545,5007
68CMMadhvendra, Pratap SharmaU11IND21547,549,553,543,5006
75IMSanket, ChakravartyIND23817,54952,541,7507
86IMShahil, DeyIND23757,548,551,541,7506
910Bhosale, ShrirajIND211075559,545,0006
1016ACMIyer, ArvindIND1962751,555,541,2506
119Majumder, ShrayanIND21347515540,7506
1223Kavin, VijayakumarU15IND1893749,554,540,5006
1334Shaurya, ChaudharyU13IND18107495338,5006
1418Dishank, Sachin BajajIND1943748,55238,0007
1542Mohit, Kumar SoniIND17837475036,5007
1622Om, Nagnath LamkaneIND191074547,535,5007
1740FMRathore, S.K.S50IND17917424431,5007
1868Aadish, ShahU15IND1695741,545,534,5007
1914Mhamane, SourabhIND19826,5535840,2505
207CMVedant, Rupeshbhai VarasadaU15IND21626,5505436,2505

देखे पूरी सूची 

प्रमुख पुरस्कार डाउनलोड करे पूरी सूची 

किंगडम ऑफ चैस फीडे रेटिंग का दूसरा संस्करण आगामी 21 दिसंबर से आयोजित होगा 

देखे सभी मुक़ाबले 

आयोजको की अधिकृत वेबसाइट 

 

 

 



Contact Us