चेन्नई ग्रांड मास्टर्स R5 : लगातार दूसरी जीत के साथ गुकेश की नजर कैंडीडेट्स पर
20/12/2023 -चेन्नई ही वो स्थान था जहां पर गुकेश नें पहली बार पूरी दुनिया के सामने इतिहास रचते हुए विश्व शतरंज ओलंपियाड में पहली बार किसी भारतीय के स्वर्ण पदक जीतने का रिकॉर्ड बनाया था और क्या अब चेन्नई ही एक बार फिर गुकेश के लिए वह स्थान बनेगा जहां से उनका कैंडिडैट पहुँचने का सपना पूरा होगा ? चेन्नई ग्रांड मास्टर्स शतरंज के पांचवें दौर में डी गुकेश नें टूर्नामेंट में अपनी लगातार दूसरी जीत दर्ज करते हुए एकल बढ़त तो हासिल कर ली है लेकिन अंतिम दो राउंड में उनका सामना अभी भी टूर्नामेंट के सबसे अनुभवी खिलाड़ियों में से एक उक्रेन के पावेल एलजनोव और हमवतन पेंटाला हरिकृष्णा से होना है ऐसे में अभी भी उनके लिए खिताब जीतना आसान नहीं होने वाला है । पाँचवाँ राउंड अर्जुन के अरोनियन से लगभग जीती बाजी नहीं जीत पाने के लिए भी याद किया जाएगा । चैसबेस इंडिया ,एमजीडी1 और नोडविन गेमिंग द्वारा आयोजित 50 लाख रुपेय पुरुस्कार राशि वाले इस टूर्नामेंट को तामिलनाडु राज्य सरकार प्रायोजित कर रही है । पढे यह लेख ... फोटो शाहिद अहमद