chessbase india logo

ग्लोबल चैस लीग 2024 : पीबीजी अलसकन नाइट्स नें लगाई जीत की हैट्रिक

by Niklesh Jain - 05/10/2024

लंदन में इस समय चल रही टेक महिंद्रा ग्लोबल शतरंज लीग के बदले हुए फॉर्मेट में इस समय टीमें और खिलाड़ी खुद को ढालने की कोशिश कर रहे है और इस बीच परिणामों की रफ्तार दर्ज करते हुए पीबीजी अलसकन नाइट्स नें लगातार तीन जीत के साथ एकल बढ़त हासिल कर ली है , पिछले बार अंतिम और छठे स्थान पर रही यह टीम इस बार नए  खिलाड़ियों के साथ बेहतर तालमेल दिखा रही है और फिलहाल पहले 3 राउंड में इस टीम पिछले बार की विजेता टीसीके और उपविजेता मुंबा मास्टर्स समेत पहली बार खेल रही अमेरिकन गैम्बिट्स को मात दी है , खेल के दूसरे दिन बिना किसी समय की वृद्धि के हो रहे मुकाबलों में मैगनस कार्लसन को भी जीती बाजी में हार का सामना करना पड़ा तो विदित गुजराती को जीती बाजी ड्रॉ खेलनी पड़ी , इस नए फॉर्मेट पर दर्शको की भी मिश्रित प्रतिक्रिया सामने आ रही है । अब देखना यह होगा की डबल राउंड रॉबिन के इस टूर्नामेंट में कौन सी टीम खुद को लगातार बेहतर साबित करेगी । पढे यह लेख तस्वीरे - Michal Walusza

टेक महिंद्रा ग्लोबल चेस लीग 2024 : पीबीजी अलसकन नाइट्स पहुंची शीर्ष पर , कार्लसन और आनंद हारे


लंदन , टेक महिंद्रा ग्लोबल चेस लीग 2024 के दूसरे दिन चार और मुक़ाबले खेले गए जिसके बाद पीबीजी अलसकन नाइट्स नें अब तक शानदार प्रदर्शन करते हुए अपने तीनों मैच जीतकर प्ले ऑफ की दौड़ में पहला स्थान हासिल कर लिया है । विश्व शतरंज संघ और टेक महिंद्रा द्वारा सयुंक्त तौर पर आयोजित इस लीग में इससे पहले कल पीबीजी अलसकन नाइट्स नें गत चैम्पियन त्रिवेणी कॉन्टिनेन्टल किंग्स को 15-3 के बड़े अंतर से पराजित करते हुए शुरुआत की थी और

अब दूसरे दिन उन्होने क्रिकेटर आर अश्विन के स्वामित्व वाली अमेरिकन गैम्बिट्स को 14-2 से अंतर से पराजित करते हुए लगातार दूसरी बड़ी जीत दर्ज की , इस मुक़ाबले में पीबीजी अलसकन नाइट्स के लिए शाखिर्यर ममेद्यारोव नें यू यांगयी को , तान ज़्होंगाई नें असुबाएवा बीबिसारा को , अलिना कश्लिंस्कया नें एलिज़ाबेथ पहेट्ज़ को और निहाल सरीन नें जोनस बहुल को मात दी ।



दूसरे मुक़ाबले में पूर्व विजेता त्रिवेणी कॉन्टिनेन्टल किंग्स नें कल की हार के बाद वापसी करते हुए

विश्व के नंबर एक खिलाड़ी मैगनस कार्लसन के नेत्तृत्व वाली एसजी अल्पाइन पाइपर्स को 17-4 से मात दी 

इस दौरान अलीरेजा फिरौजा नें कार्लसन को , वे यी नें प्रज्ञानन्दा को और जवोखीर सिंदारोव नें डेनियल धारदा को मात देकर सबसे बड़ी जीत दिलाई ।



अगले मुक़ाबले  में विश्वनाथन आनंद के नेत्तृत्व वाली गैंजेस ग्रांड मास्टर्स को टूर्नामेंट में लगातार दूसरी हार का सामना करना पड़ा है , उन्हे यह हार मुंबा मास्टर्स से मिली , मुंबा मास्टर्स के लिए मकसीम लागरेव नें आनंद को पराजित किया 

कोनेरु हम्पी नें आर वैशाली को और

रौनक साधवानी नें मुरजिन वोलोदर को पराजित करते हुए टीम को 14-5 की बड़ी जीत दिलाई ।

वहीं दिन का अंतिम मुक़ाबला हुआ अलसकन नाइट्स और मुंबा मास्टर्स के बीच , दोनों टीम के लिए यह दिन का दूसरा मुक़ाबला था और इसका असर अंक तालिका में भी दिखा और एक बेहद करीबी मुक़ाबले में  अलसकन नाइट्स नें 8-5 से मुंबा मास्टर्स को पराजित कर दिया , हालांकि इसके एक मुक़ाबले में विदित गुजराती अगर काले मोहरो से जीती बाजी जीत पाते तो मुंबा मास्टर्स 8-7 से यह मुक़ाबला जीत गयी होती । 

हालांकि अलसकन नाइट्स के हाथ आई इस जीत में मुख्य भूमिका निभाई निहाल सरीन की रौनक साधवानी की जीत ने , निहाल के लिए यह टूर्नामेंट में लगातार चौंथी जीत रही 

देखे खास विडियो विश्लेषण 



फिलहाल सभी टीम नें कम से कम दो मुक़ाबले खेल लिए है और तीन मैच खेलने वाली पी बीजी अलसकन नाइट्स 9  मैच पॉइंट के साथ शीर्ष पर चल रही है वही गैंजेस ग्रांड मास्टर्स अपने दोनों मैच हारकर अंतिम स्थान पर है और बाकी चार टीमें एक एक मैच जीतकर 3 मैच अंक बना कर खेल रही है ।



Contact Us