chessbase india logo

फीडे महिला ग्रां प्री:R2 : हम्पी से तान और दिव्या की लागनों से बाजी बेनतीजा

by Niklesh Jain - 01/11/2024

कजाकिस्तान के सिमकेंत  में जारी फीडे महिला ग्रां प्री के दूसरे चरण के दूसरे राउंड में चार मुक़ाबले बेनतीजा रहे जबकि एक मुक़ाबले में ही परिणाम आया । विश्व महिला शतरंज चैंपियनशिप साइकल 2024-2025 का हिस्सा इस टूर्नामेंट में 10 शीर्ष महिला खिलाड़ी राउंड रॉबिन आधार पर 9 राउंड खेलेंगी । मंगोलिया की बतखुयाग मुंगुंतूल ने अपने लगातार दूसरे मैच में जीत दर्ज करते हुए जर्मनी की एलिजाबेथ पेहत्ज़ को सिर्फ 17 चालों में मात दी, और अब वह एकल बढ़त पर हैं। भारतीय खिलाड़ियों में हम्पी कोनेरु और दिव्या देशमुख के मुकाबले भी ड्रॉ रहे, लेकिन दोनों ने अपने प्रतिद्वंदियों के खिलाफ एक सधी हुई खेल शैली का प्रदर्शन किया। एक समय कोनेरु हम्पी सफ़ेद मोहरो से चीन की तान के खिलाफ एक मजबूत स्थिति में थी तो दिव्या लागनों काटेरयना के खिलाफ पूरे समय संतुलित खेलती नजर आई । पढे यह लेख  तस्वीरे 📸 Fide / Konstantin Chalabov

फीडे महिला ग्रां प्री : दिव्या नें लागनों और हम्पी नें तान से खेला ड्रॉ

सिमकेंत , कजक्सितान, विश्व महिला शतरंज चैंपियनशिप साइकल 2024-2025 का हिस्सा फीडे महिला ग्रां प्री के दूसरे चरण के दूसरे राउंड में आज खेले गए पाँच मुकाबलों में सिर्फ एक का परिणाम निकला जबकि चार अन्य बाज़ियाँ बेनतीजा रही ।

दिन की एक मात्र जीत मिली मंगोलिया की बतखुयाग मुंगुंतूल को जिनकी यह टूर्नामेंट में लगातार दूसरी जीत रही ,उन्होने एक बेहद जल्द खत्म हुए मुक़ाबले में मात्र 17 चालों में जर्मनी की जर्मनी की एलिजाबेथ पेहत्ज़ को पराजित कर दिया , दरअसल एक आक्रामक शुरुआत के एलिजाबेथ पेहत्ज़ नें अपने घोड़े की एक ऐसी चाल चली की अगली ही चाल में उन्हे हार स्वीकार करनी पड़ी ।

लगातार दो जीत के साथ बतखुयाग अब एकल बढ़त पर पहुँच गयी है ।

भारतीय खिलाड़ियों में सफ़ेद मोहरो से खेल रही कोनेरु हम्पी एक समय पूर्व विश्व चैम्पियन चीन की तान झोंग्यी के खिलाफ मजबूत स्थिति पर थी पर तान किसी तरह वापसी करने में कामयाब रही और नीमजो इंडियन ओपेनिंग में खेली गई बाजी 70 चालों के बाद बेनतीजा रही ।

भारत की दिव्या देशमुख काले मोहरो से रूस की पूर्व विश्व रैपिड चैम्पियन लागनों काटेरयना के खिलाफ फ्रेंच डिफेंस का सहारा लिया और दोनों के बीच यह बाजी 40 चालों के बाद बेनतीजा रही ।

अन्य दो मुकाबलों में रूस की अलेक्ज़ांद्रा गोर्याचकिना नें कज़ाकिस्तान की बिबिसारा अस्सौबायेवा से

और ग्रीस की स्टाव्रोउला त्सोलाकिदू नें बुल्गारिया की नुरग्युल सलीमोवा से ड्रॉ खेला । अब तीसरे राउंड में सफ़ेद मोहरो से दिव्या का सामना रूस की अलेक्ज़ांद्रा गोर्याचकिना से और काले मोहरो से हम्पी का सामना मंगोलिया की बतखुयाग मुंगुंतूल से होगा ।  

 



Contact Us