वेरगानी कप - जीत के साथ ललित बाबू फिर सयुंक्त बढ़त पर
वेरगानी कप इंटरनेशनल मे अब बस 2 राउंड का खेल बाकी रह गया है पर खिताब कौन जीतेगा इसके कई दावेदार नजर आ रहे है । राउंड 7 में सबसे आगे चल रहे ईरान के अमीन तबातबाई नें पहले बोर्ड पर ड्रॉ खेला और अगले 6 बोर्ड में 5 पर परिणाम आने से अब 6 खिलाड़ी सयुंक्त बढ़त पर पहुँच गए है । भारत के रोहित ललित बाबू भी इनमें से एक है पूर्व राष्ट्रीय विजेता नें इटली के ग्रांड मास्टर लोरनेज़ों लोदीकी को एक बेहद ही सक्रिय और बेहतरीन खेल में पराजित करते हुए सयुंक्त बढ़त हासिल कर ली है । अन्य भारतीय खिलाड़ियो में सौम्या स्वामीनाथन नें एक बार फिर प्रभावित करते हुए अपनी अच्छी लय को बनाए रखा है और बुल्गारिया के इवाजलों एंचेव को पराजित करते हुए सौम्या नें पाँच अंक बना लिए है । पढे यह लेख
वेरगानी कप इंटरनेशनल शतरंज – इटली के लोरनेज़ों को हराकर भारत के रोहित ललित बाबू नें बनाई बढ़त
वेरगानी कप इंटरनेशनल शतरंज टूर्नामेंट के सातवे राउंड मे भारत के पूर्व राष्ट्रीय चैम्पियन ग्रांड मास्टर रोहित ललित बाबू नें इटली के ग्रांड मास्टर लोरनेज़ों लोदीकी को पराजित करते हुए सयुंक्त बढ़त हासिल कर ली है । सफ़ेद मोहरो से खेलते हुए रोहित नें क्यूजीडी ओपनिंग मे 43 चालों मे बाजी अपने नाम की और 5.5 अंक बनाकर सयुंक्त मे शामिल हो गए है ।
दरअसल रोहित समेत 4 अन्य खिलाड़ियों को पहले बोर्ड पर सबसे आगे चल रहे ईरान के अमीन ताबतबाई और फ्रांस के मकसीम लागरदे के बीच ड्रॉ होने का फायदा मिला ।
दूसरे बोर्ड पर उक्रेन के अंटोन कोरोबोव नें इटली के दानियल द्विरनी को
,तीसरे बोर्ड पर इंग्लैंड के नाइजल शॉर्ट नें ग्रीस के कोटरोनियस वसीलोइस को , डेन्मार्क के जेसपेर थ्याबों नें स्पेन के डेनियल अलसिना को और बुल्गारिया के नुर्ग्युल सालिमोवा नें भारत के अर्जुन कल्याण को पराजित करते हुए सयुंक्त बढ़त मे स्थान बना लिया है ।
प्रतियोगिता मे शीर्ष महिला खिलाड़ी सौम्या स्वामीनाथन नें प्रतियोगिता मे एक और शानदार जीत हासिल की है और उन्होने बुल्गारिया के इवाजलों एंचेव को पराजित करते हुए पाँच अंक बना लिए है
वही एक दिन पहले बड़ा उलटफेर करने वाले भारत के युवा खिलाड़ी प्राणीत वुपाला नें भी पिछले राउंड की हार के बाद वापसी करते हुए अजरबैजान की फतलिएवा उलीविया पर जीत हासिल की ।
Pairings/Results
Round 8 on 2022/01/08 at 15:00