
दिल्ली के आराध्य और महाराष्ट्र की श्रष्टि बने नेशनल जूनियर चैम्पियन
10/11/2019 -भारत का नेशनल जूनियर शतरंज चैंपियनशिप हर वर्ष कुछ नए चेहरे और प्रतिभाए लेकर सामने आता है । अगर पिछले वर्षो के इतिहास देखे तो हर बार कोई ना कोई नया नाम विजेता बनकर सामने आता है । इस बार भी भारत को दो नए राष्ट्रीय चैम्पियन मिले । बालक वर्ग में दिल्ली के 20 वे वरीय आराध्य गर्ग और बालिका वर्ग में छठी वरीय महाराष्ट्र की श्रष्टि पांडे नें इस वर्ष का खिताब जीतकर सभी को चौंका दिया । यह दोनों प्रतिभाशाली खिलाड़ियों में तो हमेशा से गिने जाते है पर यह खिताब अब उन्हे नई पहचान दिलाएगा । बड़ी बात यह की ये दोनों खिलाड़ी अभी फिलहाल इंटरनेशनल मास्टर भी नहीं है जबकि प्रतियोगिता में कई टाइटल खिलाड़ी खेल रहे थे । अंतिम तीन राउंड में लगातार तीन इंटरनेशनल मास्टर को पराजित करते हुए आराध्य नें खिताब हासिल किया तो श्रष्टि एक अंक की बढ़त के साथ अंतिम तीन राउंड में 2.5 अंक बनाते हुए खिताब जीतने में सफल रही । इंटरनेशनल आर्बिटर जितेंद्र चौधरी की रिपोर्ट