
टाटा स्टील इंडिया DAY 2 - कार्लसन को रोकना मुश्किल
23/11/2019 -कोलकाता में चल रहे टाटा स्टील इंडिया रैपिड का दूसरा दिन भी पूरी तरह से मौजूदा क्लासिकल विश्व चैम्पियन मेगनस कार्लसन के नाम रहा उन्होने आज भी दो जीत और एक ड्रॉ के साथ 5 अंक बनाते हुए 6 राउंड के बाद कुल 10 अंको के साथ बेहद मजबूत बढ़त हासिल कर ली है और कल उन्हे भारतीय खिलाड़ियों विश्वनाथन आनंद और पेंटाला हरिकृष्णा से टकराना होगा साथ ही सेंट लुईस में उन्हे हराने वाले चीन के डिंग लीरेन से भी हिसाब बराबर करने का उन्हे मौका मिलेगा । बात करे भारत के विश्वनाथन आनंद जी की तो उन्होने आज कुल 3 अंक बनाए पहले तो अरोनियन पर जीत के साथ उन्होने अच्छी शुरुआत की और उसके बाद नाकामुरा से ड्रॉ खेलकर वह दूसरे स्थान पर बने हुए थे पर अंतिम राउंड में अनीश गिरि से हारना उन्हे चौंथे स्थान पर पहुंचा गया । हरिकृष्णा के लिए नेपोनियची को हराकर जहां दिन शानदार शुरू हुआ पर अरोनियन और नाकामुरा से हार नें उन्हे वापस नीचे भेज दिया । विदित नें आज अनीश गिरि और मेगनस कार्लसन से दो दो ड्रॉ खेले जबकि वेसली सो से उन्हे हार का सामना करना पड़ा। साथ ही जाने कार्लसन और आनंद आज ईडन गार्डन क्रिकेट स्टेडियम में क्या कर रहे थे पढे यह लेख !