केर्न्स कप 2020- कोनेरु हम्पी की अप्रत्याशित हार
09/02/2020 -क्रेन्स कप इंटरनेशनल महिला शतरंज मे दूसरे राउंड में भारत की शीर्ष महिला खिलाड़ी कोनेरु हम्पी को उक्रेन की शीर्ष खिलाड़ी मारिया मुजयचूक से करारी हार का सामना करना पड़ा है । काले मोहरो से खेलते हुए हम्पी अपने राजा के ओर हुए जोरदार आक्रमण को सम्हाल नहीं पायी और मात्र 34 चालों में उन्होने हार स्वीकार कर ली । भारत की दूसरी खिलाड़ी हरिका द्रोणावल्ली नें लगातार दूसरे राउंड में मुक़ाबला ड्रॉ खेला ,जॉर्जिया की नाना दगनिडजे के खिलाफ उनकी बाजी अनिर्णीत रही । दूसरे दिन मारिया के अलावा रूस की लागनों काटेरयना और अलेक्ज़ेंड्रा कोस्टिनीयुक नें भी अपनी पहली जीत दर्ज की । 1लाख 80 हजार डॉलर के इस पुरुषकार राशि के टूर्नामेंट में कुल 9 मुक़ाबले खेले जाएँगे । अगले राउंड में कोनेरु हम्पी के सामने विश्व चैम्पियन जु वेंजून होंगी तो हरिका कोस्टिनीयुक से खेलत्नी नजर आएंगी । पढे यह लेख

