chessbase india logo

केर्न्स कप - हम्पी नें की जीत से शुरुआत ,लाइव रैंकिंग में विश्व नंबर 2 बनी

by Niklesh Jain - 08/02/2020

भारत की शीर्ष महिला खिलाड़ी और वर्तमान विश्व रैपिड शतरंज चैम्पियन कोनेरु हम्पी ने केर्न्स कप शतरंज के पहले राउंड में अमेरिका की 16 वर्षीय युवा खिलाड़ी यिप करिसा को पराजित करते हुए ना सिर्फ अपना पहला अंक बनाकर शानदार शुरुआत की बल्कि साथ साथ ही विश्व रैंकिंग में मौजूदा विश्व चैम्पियन चीन की जु वेंजून को पीछे छोड़ते हुए लाइव रेटिंग में विश्व में दूसरा स्थान हासिल कर लिया । भारत की द्रोणावल्ली हरिका नें भी पहले दिन तीसरी सीड विश्व ब्लिट्ज़ चैम्पियन लागनों काटेरयना से ड्रॉ खेलते हुए अच्छी शुरुआत की है । विश्व महिला शतरंज के लिहाज से केर्न्स कप को सबसे बेहतरीन टूर्नामेंट में गिना जा रहा है । पढे यह लेख 

सेंट लुईस ,यूएसए में शुरू हुए महिला शतरंज के सुपर ग्रांड मास्टर टूर्नामेंट के पहले ही राउंड में जोरदार जीत के साथ भारत की कोनेरु हम्पी नें सिर्फ पूरा अंक हासिल किया बल्कि लाइव विश्व रैंकिंग में मौजूदा विश्व चैम्पियन जू वेंजून को पीछे छोड़ते हुए वह विश्व की नंबर दो महिला खिलाड़ी बन गयी है ।

हालांकि यह रैंकिंग को अभी स्थायी नहीं कहा जा सकता क्यूंकी इसी टूर्नामेंट में दोनों खिलाड़ियों को आठ और राउंड खेलने है ऐसे में कौन आगे निकलेगा कहना मुश्किल है पर शतरंज प्रेमियों के लिए रोमांच तो बना रहेगा । 

पहले ही राउंड में हम्पी की जीत से शुरुआत भारत के लिए अच्छा संकेत है  Photo - Saint Louis Chess Club

पहले राउंड में सफ़ेद मोहरो से खेल रही कोनेरु हम्पी के सामने अमेरिका की यिप करिसा नें किंग्स इंडियन अटैक खेलते हुए आक्रामक रुख अपनाया और शुरुआत में उन्हे सफलता भी मिली दिखी और हम्पी समय में काफी पीछे हो गयी थी पर खेल की 19 वीं चाल में प्यादे की एक गलत चाल नें हम्पी को वापसी का मौका दे दिया और फिर उन्होने 34 चालों में जीत दर्ज कर ली ।

एक और जीत पहले राउंड में दर्ज की जॉर्जिया की नाना दागनिडजे नें उन्होने रूस की गुनिना वालेंटीना को मात दी 

Photo - Saint Louis Chess Club  

विश्व चैंपियनशिप दोबारा जीतने के बाद जु वेंजून का यह पहला मुक़ाबला था और मारिया मुजयचूक के साथ उन्होने एक आसान ड्रॉ खेला 

Photo - Saint Louis Chess Club  

विश्व नंबर 9 पर काबिज हरिका के लिए यह टूर्नामेंट और आगे जाने का एक अच्छा माध्यम हो सकता है 

Photo - Saint Louis Chess Club

अन्य परिणामों में भारत की हरिका द्रोणावल्ली नें विश्व ब्लिट्ज़ शतरंज चैम्पियन रूस की लागनों काटेरयना से ड्रॉ खेला । काले मोहरो से नजडोर्फ ओपनिंग में उन्होने एंडगेम में अपने सक्रिय हाथी के सहारे 37 चालों में मैच ड्रॉ करा लिया । अन्य मुकाबलो में  रूस की अलेक्ज़ेंड्रा कोस्टिनीयुक नें अमेरिका की  इरिना कृष से ड्रॉ खेला ।  

देखे राउंड 1 के सभी मुक़ाबले 

 


Related news:
केर्न्स कप विजेता बनी कोनेरु हम्पी ,जीते 45000 डॉलर,3.5 साल बाद बनी विश्व नंबर 2

@ 18/02/2020 by Niklesh Jain (hi)
केर्न्स कप 2020 - हम्पी फिर जीती खिताब के करीब ,वेंजून की युवा यिप से सनसनीखेज हार

@ 16/02/2020 by Niklesh Jain (hi)
क्रेन्स कप 2020 अंतिम पड़ाव पर - क्या हम्पी जीतेंगी खिताब ?अंतिम दो राउंड पर लगी नजरे

@ 15/02/2020 by Niklesh Jain (hi)
क्रेन्स कप 2020- कोस्टिनीयुक पर जीत से हम्पी फिर बढ़त पर,हरिका नें जू वेंजून को ड्रॉ पर रोका

@ 14/02/2020 by Niklesh Jain (hi)
केर्न्स कप 2020 - हम्पी की नाना पर शानदार जीत

@ 12/02/2020 by Niklesh Jain (hi)
केर्न्स कप 2020:विश्व चैम्पियन जू वेंजून की पहली जीत

@ 11/02/2020 by Niklesh Jain (hi)
केर्न्स कप 2020: हरिका नें कोस्टिनीयुक को हराया

@ 10/02/2020 by Niklesh Jain (hi)
केर्न्स कप 2020- कोनेरु हम्पी की अप्रत्याशित हार

@ 09/02/2020 by Niklesh Jain (hi)
केर्न्स कप : हम्पी को आसान- हरिका को कठिन चुनौती

@ 07/02/2020 by Niklesh Jain (hi)
केर्न्स कप 2020: हम्पी और हरिका का दिखेगा दम

@ 02/02/2020 by Niklesh Jain (hi)

Contact Us