केर्न्स कप 2020:विश्व चैम्पियन जू वेंजून की पहली जीत
केर्न्स कप 2020 मे आज चौंथा राउंड खेला गया और आज का मुख्य मुक़ाबला था मौजूदा विश्व चैम्पियन जू वेंजून और रूस की गुनिना वालेंटीना के बीच जिसमें काफी उतार के बाद आखिरकार जू वेंजून अपनी पहली जीत दर्ज करने मे कामयाब रही जबकि अमेरिका की यिप क्रसिया को रूस की अलेक्ज़ेंड्रा कोस्टिनीयुक नें खाता नहीं खोलने नहीं दिया । भारत के लिहाज से दिन शांतिपूर्ण बीता और शीर्ष खिलाड़ी कोनेरु हम्पी नें रूस की लागनों काटेरयना से तो हरिका द्रोणावल्ली नें इरिना कृश से मुक़ाबला ड्रॉ खेला । प्रतियोगिता मे अब 5 राउंड का मुक़ाबला खेला जाना बाकी है और फिलहाल जॉर्जिया की नाना दगनिडजे आधे अंक की बढ़त बनाए हुए है ऐसे मे विजेता कौन होगा इसके लिए अगले तीन राउंड के परिणाम काफी मायने रखेंगे । पढे यह लेख
सेंट लुईस ,अमेरिका में चल रहे दुनिया के सबसे बड़े इंटरनेशनल टूर्नामेंट केर्न्स कप शतरंज में चौंथे राउंड में विश्व चैम्पियन जू वेंजून नें आखिरकार तीन ड्रॉ के बाद अपनी पहली जीत दर्ज की ,उन्होने रूस की गुनिना वालेंटीना को प्रतियोगिता में उनकी तीसरी हार का स्वाद चखाया ।
यहाँ पर जू वेंजून ने राय लोपेज ओपनिंग में 59 चालों में जीत दर्ज की ,Photo - Saint Louis Chess Club
Gunina has barely avoided flagging, but it's not going help much in the current position.#CairnsCup pic.twitter.com/8Q2Iwv3LBQ
— Saint Louis Chess Club (@STLChessClub) February 10, 2020
दिन की दूसरी जीत आई रूस की पूर्व विश्व चैम्पियन अलेक्ज़ेंड्रा कोस्टिनीयुक के खाते में और उन्होने युवा अमेरिकन खिलाड़ी यिप करिसा को पराजित करते हुए हार के बाद वापसी तो करिसा के लिए यह लगातार चौंथी हार रही
Photo - Saint Louis Chess Club
अन्य तीन बोर्ड पर मुक़ाबले ड्रॉ रहे । भारत की शीर्ष महिला खिलाड़ी और मौजूदा विश्व रैपिड शतरंज चैम्पियन कोनेरु हम्पी और विश्व ब्लिट्ज शतरंज चैम्पियन रूस की लागनों काटेरयना के बीच मुक़ाबला गुर्न्फ़ील्ड ओपनिंग में 30 चालों में ड्रॉ खेला
Photo - Saint Louis Chess Club
तो हरिका द्रोणावल्ली नें अमेरिका के इरिना कृष से साथ सिसिलियन ओपनिंग में 33 चालों में ड्रॉ खेला
Photo - Saint Louis Chess Club
वही सबसे आगे चल रही जॉर्जिया की नाना दगनिडजे नें उक्रेन की मारिया मुजयचूक से ड्रॉ खेलते हुए अपनी बढ़त बनाए रखी है
Photo - Saint Louis Chess Club
Photo - Saint Louis Chess Club
अभी बात करे राउंड 4 के बाद की स्थिति पर तो नाना दगनिडजे 3 अंक ,काटेरयना ,हरिका ,मारिया ,जू वेंजून और कोस्टिनीयुक 2.5 अंक ,हम्पी 2 अंक ,इरिना कृष 1.5 अंक ,गुनिना वालेंटीना 1 अंक तो यिप करिसा 0 अंक पर खेल रही है ।
Photo - Saint Louis Chess Club
राउंड 5 के मुक़ाबल रोमांचक होंगे जब सबसे आगे चल रही दगनिडजे से कोनेरु हम्पी खेलेंगी तो लगातार हार का सामना कर रही वालेंटीना के सामने हरिका खेलेंगी