
मोनाको ग्रां प्री - कोनेरु हम्पी विश्व नंबर 2 बनने के करीब
06/12/2019 -मोनाको में चल रही फीडे महिला ग्रां प्री शतरंज में भारत की शीर्ष महिला खिलाड़ी कोनेरु हम्पी तीन राउंड के बाद 2.5 अंक बनाकर सबसे आगे चल रही है तो उनके ठीक पीछे भारत की ही हरिका द्रोणावल्ली 2 अंक बनाकर खेल रही है । पहले ही मैच में जीतकर प्रतियोगिता की शुरुआत करते हुए कोनेरु हम्पी नें दूसरे राउंड में पहले तो विश्व नंबर 5 उक्रेन की मारिया मुजयचूक को पराजित किया और उसके बाद विश्व नंबर 8 उक्रेन की ही अन्ना मुजयचूक से ड्रॉ खेलते हुए 9 राउंड की इस प्रतियोगिता में तीन राउंड के बाद शानदार शुरुआत की है साथ इस प्रदर्शन के साथ हम्पी मौजूदा विश्व चैम्पियन जू वेंजून को पीछे छोड़ने के करीब पहुँच गयी है । हरिका नें पहला राउंड ड्रॉ खेलने के बाद दूसरे राउंड में जर्मनी की एलीसाबेथ पेहट्ज़ को पराजित किया और फिर स्वीडन की पिया क्रामलिंग से ड्रॉ खेलकर सयुंक्त दूसरा स्थान बना लिया है । पढे यह लेख