chessbase india logo

नेशनल टीम 2020 - अपराजित पेट्रोलियम स्पोर्ट्स बनी पुरुष महिला दोनों वर्गो की विजेता

by Nitesh Srivastava - 14/02/2020

अखिल भारतीय शतरंज संघ की देखरेख में गुजरात स्टेट चेस एसोसिएशन के आयोजन में गुजरात के सबसे बड़े शहर अहमदाबाद के गुजराज स्टेट कॉपेरेटिव बैंक परिसर में 7 फरवरी से आयोजित 40वीं राष्ट्रीय ओपेन टीम और 18वीं महिला राष्ट्रीय टीम चेस चैम्पियनशिप का शानदार समापन 13 फरवरी को हुआ। दोनों की वर्गों में दिग्गज खिलाड़ियों से सजी टॉप सीटेड पेट्रोलियम स्पोर्ट्स की टीम ने 100 प्रतिशत अंक हासिल कर प्रतियोगिता का खिताब रिकॉर्ड तीसरी बार अपने नाम कर लिया। वहीं उपवितेजा का खिताब दोनों ही वर्गों में (ओपेन 14/18, महिला 10/14) एयरपोर्ट अथॉरिटी की टीम ने अपने नाम कर लिया। तीसरे स्थान पर ओपेन वर्ग में 13 अंक हासिल कर रेलवे बी की टीम और महिला वर्ग में 10 अंक अर्जिक एयर इंडिया की टीम रही। पढ़े नितेश श्रीवास्तव की रिपोर्ट, फोटो आईए गोपाकुमार

दिग्गज ग्रांडमास्टरों से सजी पीएसपीबी टीम ने हासिल किए 100 फीसदी अंक

दिग्गज ग्रांडमास्टरों से सजी पेट्रोलियम स्पोर्ट्स की टीम ने 100 फीसदी अंकों के साथ तीसरी बार खिताब को अपनी झोली में डाल लिया। 

40वीं नेशनल टीम चेस चैम्पियनशिप की टॉप सीटेड टीम पीएसपीबी ने अपने दिग्गज ग्रांडमास्टरों की बदौलत आखिरी राउण्ड में उड़ीसा ए की टीम को 1 के मुकाबले 3 अंकों से हराकर लगातार तीसरी बार राष्ट्रीय टीम चैम्पियनशिप का खिताब अपने नाम कर लिया। टीम ने शत प्रतिशत 18 अंक हासिल किये। आखिरी राउण्ड के लिए ग्रांडमास्टर अधिबन भास्करन, मुरली कार्तिकेयन, एम आर ललिथ बाबू और दीपसेन गुप्ता टीम का हिस्सा बने। वहीं अभिजित गुप्ता को आराम दिया गया। टीम में अधिबन को छोड़ सभी खिलाड़ियों ने अपराजित प्रदर्शन किया।

9वें व आखिरी राउण्ड में सफेद मोहरों से खेलते हुए पीएसपीबी के अधिबन भास्करन ने उड़ीसा ए टीम के सिद्धांत मोहापात्रा को 30 चालों में पराजित कर टीम के निर्णायक खिताबी जीत हासिल की। 

आखिरी राउण्ड में पहले बोर्ड के दूसरे मैच में पीएसपीबी टीम के मुरली कार्तिकेयन ने उड़ीसा ए टीम के उत्कल रंजन को काले मोहरों से खेलते हुए टॉर अटैक वैरिएशन से खेलते हुए 60 चालों में अपना अपराजित प्रदर्शन बरकरार रखते हुए टीम के लिए अहम जीत फतह की। 

पहले बोर्ड के तीसरे मैच में उड़ीसा ए टीम के खिलाफ खेलते हुए पीएसपीबी टीम के एमआर ललिथ बाबू ने राजेश नायक के साथ ड्रा खेला।  

पहले बोर्ड के चौथे मैच में भी पीएसपीबी के दीपसेन गुप्ता ने उड़ीसा ए टीम के बैवाब मिश्रा के साथ अंक बांटना उचित समझा।

ओपेन वर्ग में उपविजेता का खिताब युवा खिलाड़ियों से सजी एयरपोर्ट अथॉरिटी की टीम ने 14 अंक हालिस कर अपने नाम कर लिया। आखिरी राउण्ड में टीम ने गुजरात ए टीम को क्लीन स्वीप करते हुए 4-0 से एकतरफा मैच जीत लिया। आखिरी राउण्ड के लिए टीम का हिस्सा ग्रांडमास्टर अभिमन्यु पुराणिक, हर्षित राजा, एन आर विसाख, साईं अग्नि जीवितेश रहे। 

ओपेन वर्ग में तेरह अंक अर्जित कर रेलवे बी टीम ने तीसरा स्थान हासिल किया। आखिरी राउण्ड में एयर इंडिया के खिलाफ टीम के सभी मैच ड्रा पर समाप्त हुआ। और 2-2 रहा।

 

महिला वर्गः आखिरी राउण्ड में क्लीन स्वीप कर पीएसपीबी ने खिताब की हैट्रिक पूरी की

पीएसपीबी महिला टीम ने संपूर्ण 14 अंक हासिल कर विजेता का ताज हासिल किया।

18 महिला नेशनल टीम चैम्पियनशि का खिबात 100 फीसदी अंक हासिल कर लगातार तीसरी बार पीएवपीबी की टीम ने अपने नाम कर लिया। टीम के कुल 14 अंक बनाये। आखिरी राउण्ड में एकतरफा मुकाबले में टीम के अनुभवी खिलाड़ियों ने केरल को 4-0 से मात देकर खिताब की हैट्रिक पूरी कर चैम्पियन का शील्ड उठाने का गौरव प्राप्त किया। टीम में मैरी अन्ना गोम्स, पद्मिनी राउत, निशा मोहोता, रक्षिता रवि, सौम्या स्वामीनाथन शामिल रहीं।

आखिरी राउण्ड में पीएसपीबी टीम से खेलते हुए मैरी अन्ना गोम्स में केरल की तरफ से खेल रही अण्डर 11 राष्ट्रीय बालिका चैम्पियन अनुपम श्रीकुमार को 50 चालों में पराजित कर टीम के लिए अहम जीत हालिस की।

काले मोहरों से खेलते हुए पद्मिनी राउत ने केरल की अंजिथा कृष्णकुमार को सीसीलियन डिफेंस शैली से 55 चालों में घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया।

पहले बोर्ड के तीसरे मैच में रवि रक्षिता ने टीम के लिए अहम जीत हासिल की। उन्होंने केरल की ई शीना को सफेद मोहरों से खेलते हुए 39 चालों में पराजित कर पूरे अंक अर्जित किये।

आईएम निशा मोहोता ने भी टीम के लिए निर्णायक जीत हालिस की उन्होंने काले मोहरों से खेलते हुए केरल की के प्रजिशा को 35 चालों में मात देकर उलटफेर किया।

महिला वर्ग में टाईब्रेक के आधार पर उपविजेता का खिताब 14 में से 10 अंक हासिल कर एयरपोर्ट अथॉरिटी की टीम ने अपने नाम कर लिया। आखिरी राउण्ड में एएआई की टीम ने गुजरात ए टीम को एकतरफा मुकाबले में 4-0 से हरा दिया।

तीसरे स्थान पर एयर इंडिया की टीम रहीं। टीम ने कुल 14 अंकों में 10 अंक बनाये। आखिरी राउण्ड में टीम ने एलआईसी की टीम को 4-0 से बेहतरीन मात दी। 

 

 

Final Ranking after 9 Rounds

Rk.SNoTeamGames  +   =   -  TB1  TB2  TB3  TB4  TB5 
11Petroleum SPB99001828,50179,5604,3
23Airports Authority of India96211425,00179,5522,0
36Railways SPB B96121324,00175,5484,3
42Railways SPB A95221223,50178,0484,3
54Telangana95221222,00185,5475,8
68Delhi B95221221,50173,0425,3
717Delhi A96031219,00170,5354,5
87Odisha A95131123,00166,0435,3
915Madhya Pradesh95131122,00147,5372,0
105Air India SPB95131121,50181,5439,3
119Gujarat A95041021,50156,0377,0
1211Tamil Nadu A94231020,50156,5361,8
1314Bihar A95041019,00157,0340,8
1418Odisha B94231016,50164,5244,5
1510LIC9414921,50156,0378,3
1613Bihar B9414918,50151,0315,8
1716Maharashtra A9414918,00138,5268,0
1822All Rajputana A9414917,50139,5278,3
1912Gujarat D9414917,00161,0291,3
2026Gujarat C9414915,00139,5223,3
2119All Rajputana C9333914,50160,0252,0
2225Bihar C9324818,50152,0310,8
2320Gujarat B9405817,50149,0277,0
2421Maharashtra B9405817,00141,0269,5
2532All Rajputana B9324816,50129,0187,5
2623Uttar Pradesh9324815,50145,5260,8
2724Services SCB9315715,50141,5239,0
2828Himachal Pradesh A9234715,50128,5172,8
2929Andhra Pradesh A9315714,50137,5228,5
3027Maharashtra C9225617,00145,5232,3
3133Andhra Pradesh B9225615,50123,5166,5
3231Tamil Nadu B9225614,00126,5149,5
3334Haryana B9306612,50128,5143,0
3430AI Reserve Bank SCC9216515,00122,5164,8
3535Himachal Pradesh B9216513,50124,0140,0
3636Jammu & Kashmir900900,50123,56,3

 

Final Ranking after 7 Rounds

Rk.SNoTeamGames  +   =   -  TB1  TB2  TB3  TB4  TB5 
11Petroleum SPB77001421,00104,0346,3
24Airports Authority of India75021021,0098,5272,3
32Air India SCB75021020,00106,5312,0
43Tamil Nadu B75021019,50106,5314,3
55Tamil Nadu A7403816,5094,0223,3
66Telangana7403814,50100,0197,0
711Bihar A6303812,5081,5106,3
89Gujarat A7313715,0098,5201,8
97LIC7313714,0096,5198,8
1013Gujarat D6213713,5078,0108,8
118Kerala7304613,5092,5134,8
1215Gujarat B6204612,5073,579,8
1312Delhi7304612,0089,0119,0
1410Odisha6204611,0088,094,5
1514Gujarat C612369,5074,577,0
1616Himachal Pradesh A610547,0073,538,5
1717Himachal Pradesh B601535,0084,026,0