chessbase india logo

दिल्ली के आराध्य और महाराष्ट्र की श्रष्टि बने नेशनल जूनियर चैम्पियन

by Jitendra Choudhary - 10/11/2019

भारत का नेशनल जूनियर शतरंज चैंपियनशिप हर वर्ष कुछ नए चेहरे और प्रतिभाए लेकर सामने आता है । अगर पिछले  वर्षो के इतिहास देखे तो हर बार कोई ना कोई नया नाम विजेता बनकर सामने आता है । इस बार भी भारत को दो नए राष्ट्रीय चैम्पियन मिले । बालक वर्ग में दिल्ली के 20 वे वरीय आराध्य गर्ग और बालिका वर्ग में छठी वरीय  महाराष्ट्र की श्रष्टि पांडे  नें इस वर्ष का खिताब जीतकर सभी को चौंका दिया । यह दोनों प्रतिभाशाली खिलाड़ियों में तो हमेशा से गिने जाते है पर यह खिताब अब उन्हे नई पहचान दिलाएगा । बड़ी बात यह की ये दोनों खिलाड़ी अभी फिलहाल इंटरनेशनल मास्टर भी नहीं है जबकि प्रतियोगिता में कई टाइटल खिलाड़ी खेल रहे थे । अंतिम तीन राउंड में लगातार तीन इंटरनेशनल मास्टर को पराजित करते हुए आराध्य नें खिताब हासिल किया तो श्रष्टि एक अंक की बढ़त के साथ अंतिम तीन राउंड में 2.5 अंक बनाते हुए खिताब जीतने में सफल रही । इंटरनेशनल आर्बिटर जितेंद्र चौधरी की रिपोर्ट 

गुड़गाँव स्थित सनसिटी वर्ल्ड स्कूल में नेशनल जूनियर चैंपियनशिप का आयोजन 1 से 9 नवंबर के दौरान किया गया इसमें भारत के लगभग सभी राज्यों से मिलाकर बालक वर्ग में 180 तो बालिका वर्ग में 119 कुल मिलाकर 299 खिलाड़ियों नें भाग लिया 

चमचमाती ट्रॉफी के साथ नेशनल जूनियर चैम्पियन 2019 - आराध्य गर्ग और श्रष्टि पांडे 

राष्ट्रीय जूनियर शतरंज प्रतियोगिता के बालको के वर्ग में दिल्ली के आराध्य गर्ग ओर बालिका वर्ग में महाराष्ट्र की श्रष्टि पांडे बने राष्ट्रीय चैम्पियन 

जिला चैस एसोसिएशन गुडगाँव द्वारा द हरियाणा चैस एसोसिएशन और आल इंडिया चैस फेडरेशन के तत्वावधान में गुडगाँव स्थित सनसिटी वर्ल्ड स्कूल में चल रही नौ दिवसीय राष्ट्रीय स्तर की जूनियर प्रतियोगिता का आज समापन हुआ बालको के वर्ग में दिल्ली के आराध्य गर्ग ने 9 अंकों के साथ बेहतर टाइ ब्रेक के साथ पहला, वेस्ट बंगाल के मित्रबा गुहा ओर कोसतुब चैटर्जी ने क्रमश: दूसरा ओर तीसरा, दिल्ली के आर्यन वर्षनेय ने 8.5 अंकों के साथ चौथा, वेस्ट बंगाल के सृजित पॉल ने पाँचवाँ, गुजरात के जीत जैन ने छठा, बिहार के सौरभ आनंद ने सातवाँ, जम्मू के सोहम कमोटरा ने आठवाँ, मध्य प्रदेश के अनुज श्रीबात्रि ने नौवा ओर तामिलनाडु के हर्षवर्धन ने दसवां स्थान प्राप्त किया |

बालिकाओं के वर्ग में महाराष्ट्र की श्रष्टि पांडे ने 9 अंकों के साथ पहला स्थान प्राप्त किया , वेस्ट बंगाल की अर्पिता मुखर्जी दूसरे, महाराष्ट्र की आकांक्षा तीसरे, आंध्र प्रदेश की मोनिका चौंथे , महाराष्ट्र की साक्षी पांचवें, ओड़ीशा की सायना सलोनीका छठे, मध्य रदेश की नित्यता जैन सातवें, महाराष्ट्र की भाग्यश्री पाटिल आठवें, तमिल नाडु की प्रियंका के नौवे ओर आंध्र प्रदेश की सुपृथा दसवें स्थान पर रही |

आराध्य अपने परिवार के साथ बेहद प्रसन्न मुद्रा में 

कभी 2316 रेटिंग हासिल कर चुके आराध्य नें नेशनल जूनियर चैम्पियन बनकर एक बार फिर आगे की ओर कदम बढ़ा दिये है । पूरी प्रतियोगिता में वह अविजित रहे और लगातार अं जीत खासतौर पर अंतिम तीन राउंड में उनका प्रदर्शन शानदार रहा । 

अंतिम राउंड में सबसे आगे चल रहे बंगाल के कौस्तुब चटर्जी को हराकर खिताब जीतना उनके लिए हमेशा खास लम्हा रहेगा 

मित्रभा गुहा पूरे टूर्नामेंट में शानदार खेले पर आराध्य के खिलाफ हार नें उन्हे टाईब्रेक में दूसरे स्थान पर पहुंचा दिया अंतिम राउंड में उन्होने एसएल श्रीहरी को पराजित किया 

अंतिम राउंड हारने का खामियाजा कौस्तुब को तीसरे स्थान पर पहुँचकर चुकाना पड़ा उनकी सौरभ आनंद पर  दसवें राउंड पर जीत बेहद खास रही 


बालिका वर्ग 

विश्व जूनियर शतरंज चैंपियनशिप में अपने प्रदर्शन से सभी को प्रभावित करने वाली महाराष्ट्र की श्रष्टि पांडे नें अपने खेल जीवन का पहला राष्ट्रीय खिताब हासिल कर सभी को चौंका दिया 

चौंथे राउंड में उलटफेर का शिकार होने के बाद उन्होने पीछे मुड़कर नहीं देखा और अगले सात राउंड में  जीत और दो ड्रॉ के साथ 6 अंक जुटाये और 9 अंक बनाकर विजेता बनी दसवें राउंड में आकांक्षा हगवाने पर उनकी जीत सबसे बड़ी जीत रही 

बंगाल की अर्पिता मुखर्जी दूसरे स्थान पर रही और उन्होने 10 वे राउंड में प्रियांका नौटकी पर बेहद महत्वपूर्ण जीत हासिल की 

आकांक्षा अंतिम दो राउंड में सिर्फ आधा अंक बना सकी और यहीं खिताब उनके हाथ से निकल गया नौवे राउंड में सयुंक्त बढ़त पर चल रही अक्षया मौनिका को हराना उनका सबसे बड़ा मुक़ाबला रहा 

एआईसीएफ़ सचिव भारत सिंह आयोजन सचिव नरेश शर्मा और आयोजन समिति सदस्यों के साथ

मुख्य निर्णायक इंटरनेशनल आर्बिटर आरएस तिवारी को भी सम्मानित किया गया 

दिल्ली शतरंज परिवार के लिए यह बेहद गौरव का क्षण था 

इस लेख के लेखक 

इंटरनेशनल आर्बिटर और शतरंज खिलाड़ी जितेंद्र चौधरी दिल्ली शतरंज संघ की आधिकारिक टीम के सदस्य है और कई वर्षो से प्रतियोगिताओं के आयोजन में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे है