CHRISTMAS WITH CHESSPA

Gift the little ones the joy of ChessPa

Checkout Now!

chesspa christmas banner

सुपरबेट रैपिड:आनंद की वापसी ,अरोनियन से जीते

by Niklesh Jain - 08/11/2019

रोमानिया के बुकारेस्ट में चल रहे ग्रांड चेस टूर का हिस्सा सुपरबेट रैपिड और ब्लिट्ज़ में रैपिड टूर्नामेंट के दूसरे दिन भारत के विश्वनाथन आनंद के लिए पहला ही राउंड बड़ी हार लेकर आया और उक्रेन के अंटोन कोरोबोव के हाथो आनंद लगभग एकतरफा मैच हार गए ऐसा लगा की आनंद की अच्छी शुरुआत जैसे पीछे छूट गयी पर अगले हो राउंड में मद्रास टाइगर नें एक बार फिर ठीक वैसा ही किया जैसा वह हमेशा करते है मतलब जोरदार वापसी ,अगले राउंड में उन्होने अर्मेनिया के लेवान अरोनियन को बेहद आकर्षक हाथी और घोड़े के एंडगेम में पराजित करते हुए प्रतियोगिता में अपनी तीसरी जीत दर्ज की ,छठे राउंड में आनंद नें काले मोहरो से अनीश गिरि से ड्रॉ खेला। खैर दूसरे दिन के राजा रहे अंटोन कोरोबोव जिन्होने आनंद और वेसली सो  जैसे दिग्गजों को पराजित करते हुए 9 अंको के साथ एकल बढ़त हासिल कर ली । अनीश गिरि 8 अंक के साथ दूसरे तो आनंद ,करूआना 7 अंको के साथ सयुंक्त तीसरे स्थान पर चल रहे है । पढे यह लेख 



6 -10 नवंबर तक चलने वाली इस प्रतियोगिता में भारत के विश्वनाथन आनंद के अलावा ,वेसली सो ,शाकिरयार ममेद्यारोव ,सेरगी कार्याकिन ,फबियानों करूआना ,लेवान आरोनियन ,अनीश गिरि ,विश्वनाथन आनंद ,अर्टेमिव ब्लादिस्लाव,ले कुयांग लिम और अंटोन कोरोबोव भाग ले रहे है । प्रतियोगिता पहली बार ग्रांड चेस टूर का हिस्सा बनी है और रोमानिया में इसका आयोजन बेहद ही भव्य तरीके से किया जा रहा है

राउंड 1,2,3 ( पहले दिन ) का लेख पढे 

सभी फोटो आधिकारिक वेबसाइट से 

वैसे राउंड 4 सबसे ज्यादा 4 परिणाम लेकर आया वेसली सो नें अपनी पहली जीत दर्ज की तो अनीश गिरि नें अपनी बढ़त बनाए रखी जबकि करूआना लय में लौटे दिखाई दिये । पर बड़ी खबर बनी उक्रेन के अंटोन कोरोबोव की विश्वनाथन आनंद पर बड़ी जीत 

दूसरा दिन आनंद के लिए तीसरे राउंड में सबसे मुश्किलों भरा रहा और उन्हे अंटोन कोरोबोव से अप्रत्याशित हार का सामना करना पड़ा । क्यूजीडी ओपनिंग में खेल की 18 वी चाल तक सब ठीक चल रहा था तभी काले मोहरो से खेल रहे आनंद अपने राजा की ओर के हिस्सो से प्यादो की कुछ गलत चाल खेल गए और अंटोन नें उनके कमजोर राजा की स्थिति को भापते हुए उस ओर आक्रमण कर दिया और महज 27 चालों में आनंद को हार स्वीकार करनी 

राउंड 5 में तीन परिणाम आए लगातार दूसरी जीत के साथ करूआना लय पकड़ते नजर आए तो अनीश गिरि की हार उनकी बढ़त को रोक देने वाली साबित हुई पर सबसे बड़ी खबर बनी आनंद की अरोनियन के खिलाफ एक बेहतरीन जीत 

पिछला मैच हारकर भी जिस अंदाज में आनंद नें 79 चाल चले मैच में जीत हासिल की वह एक असाधारण प्रदर्शन था । इटेलिअन ओपनिंग में हुए इस मुक़ाबले में अरोनियन नें आनंद को ओपनिंग से बाहर ले जाने की कोशिश की पर आनंद की स्थिति की समझ नें अरोनियन को पूरे समय असहज बनाए रखा । ओपनिंग में ही एक प्यादे की बढ़त लेने के बाद आनंद नें उसे अंत तक बनाए रखा 

देखे मैच का पूरा विडियो विश्लेषण हिन्दी चेसबेस इंडिया के सौजन्य से 

हिन्दी में ढेरो विडियो उपलब्ध है - सबस्क्राइब करे हिन्दी चेसबेस इंडिया यूट्यूब चैनल 

5 वे राउंड में अर्टेमिव ब्लादिस्लाव की अनीश गिरि पर जीत बेहद शानदार रही और इसके कारण अनीश अपनी एकल बढ़त बरकरार नहीं रख सके 

राउंड 6 

राउंड 6 में सिर्फ दो परिणाम आए पर यह काफी महत्वपूर्ण रहे फबियानों की अर्टेमिव के हाथो हार नें उनके बढ़त बनाने  का मौका छीन लिया तो वेसलों सो के उपर अंटोन कोरोबोव की जीत नें उन्हे एकल बढ़त पर पहुंचा दिया आनंद और अनीश  के बीच मुक़ाबला ड्रॉ रहा 

आनंद और अनीश गिरि के बीच मैच बराबरी पर खत्म हुआ , क्लोज़ कॅटलन में हुए यह मुक़ाबला मोहरो की अदला बदली के बीच जल्दी ही  ऊंट और घोड़े के एंडगेम में पहुँच गया और 39 चालों में ड्रॉ रहा 

वेसली सो की अंटोन कोरोबोव के हाथो हार दूसरे दिन का निर्णायक मैच साबित हुआ और कोरोबोव बढ़त पर आ गए पर वेसली सो के लिए यह छह मुकाबलो में तीसरी हार रही 

अंक तालिका 

देखना होगा की क्या तीसरे और रैपिड के अंतिम दिन आनंद शीर्ष पर पहुँच पाते है !




Contact Us