फीडे ग्रां प्री - हार से हुई हरिकृष्णा की शुरुआत
जर्मनी के हॅम्बर्ग में कल से शुरू हुए फीडे ग्रां प्री में भारत के एकमात्र खिलाड़ी और साथ ही फीडे कैंडीडेट में पहुँचने की एकमात्र उम्मीद पेंटाला हरिकृष्णा को पहले राउंड के पहले ही मुक़ाबले में रूस के अनुभवी पीटर स्वीडलर नें पराजित कर दिया और अब हरिकृष्णा के लिए इस नॉक आउट फॉर्मेट में आगे जाना किसी भी हाल में जीत दर्ज करने पर ही निर्भर करेगा वरना आज ही उनकी फीडे ग्रां प्री से विदाई तय हो जाएगी । काले मोहरो से खेलते हुए हरिकृष्णा नें इटेलियन ओपनिंग में शुरुआत तो ठीक की थी और मध्यखेल में उन्होने पीटर के राजा पर दबाव भी बनाने की कोशिश की थी पर वह असफल रहे । हालांकि पहले दिन जो परिणाम आए उसमें वेसेलीन टोपालोव नें हिकारु नाकामुरा को ,तो मेक्सिम लाग्रेव नें चीन के वे यी को मात दी । बाकी सभी मुक़ाबले ड्रॉ रहे । पढे यह लेख
पहले दिन के पहले राउंड के पहले मुक़ाबले में हरिकृष्णा को पीटर स्वीडलर के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा है और अगर उन्हे वापसी करनी है तो उन्हे किसी भी कीमत में पीटर स्वीडलर को पराजित करना होगा
Photo: Nadja Wittmann
इटेलिअन ओपनिंग में हुए इस मुक़ाबले में हरिकृष्णा काले मोहरो से खेल रहे थे और खेल की शुरुआती 25 चालों तक खेल लगभग बराबर नजर आ रहा था पर उसके बाद उनके एक हाथी के खेल में शामिल ना होने की वजह से उन पर लगातार दबाव बढ्ने गया और 47 चाल के बाद उन्हे हार माननी पड़ी । जबकि खेल की शुरुआत में तो हरि आक्रामक खेलते हुए पीटर के राजा की तरफ आक्रमण की कोशिश में थे पर वजीर के खेल से बाहर होते ही उनका आक्रमण समाप्त हो गया
फीडे विश्व कप में हरिकृष्णा ज्यादा आगे नहीं जा सके थे पर अगर वह अपनी असली लय को पकड़ ले तो वह पीटर स्वीडलर को हराकर वापसी करने की काबलियत रखते है तो आज क्या होगा इस पर सबकी नजर रहेगी ।
जहां तक बात पीटर स्वीडलर है की है उन्हे काले मोहरो से सिर्फ ड्रॉ की दरकार है दूसरे राउंड में पहुँचने के लिए ऐसे में देखना होगा की आज के मैच में वह क्या रणनीति बनाते है
पहले दिन जीत दर्ज करने वालों में फ्रांस के मेक्सिम लाग्रेव भी रहे जिन्होने चीन के वे यी को पराजित करते हुए दूसरे राउंड की ओर कदम बढ़ा लिए है
दिन की तीसरी जीत दर्ज की बुल्गारिया के पूर्व विश्व वेसेलीन टोपालोव नें जिन्होने अमेरिका के हिकारु नाकामुरा को पराजित करते हुए दूसरे राउंड में जाने की संभावना बना ली है क्यूंकी आज वह सफ़ेद मोहरो से ड्रॉ के लिए खेल सकते है
प्रतियोगिता हाल का नजारा
फीडे प्रेसिडेंट अरकादी द्वारकोविच ना सिर्फ हर महत्वपूर्ण नियमों के बदलाव के साक्षी है बल्कि वह हर फीडे कार्यक्रम में नियमित रूप से दौरा करते है यह और विश्व शतरंज के लिए अच्छी बात है
पहले राउंड के मुक़ाबले