हॅम्बर्ग फीडे ग्रां प्री - फ़ाइनल में पहुंचे ग्रीसचुक
हॅम्बर्ग ,जर्मनी में कल रूस के अलेक्ज़ेंडर ग्रीसचुक नें एक बेहद शानदार मुक़ाबले में फ्रांस के मेक्सिम लागरेव को पराजित करते हुए ना सिर्फ फीडे ग्रांड प्रिक्स के फ़ाइनल में जगह बना ली है बल्कि अब वह तकनीकी तौर पर फीडे कैंडीडेट में भी जगह बनाने के करीब पहुँच गए है । सेमी फ़ाइनल में दो मुक़ाबले खेले गए जिसमें पहले मैच में काले मोहरो से ग्रीसचुक नें पहले मेक्सिम को ड्रॉ पर रोका और फिर दूसरे मैच में जीत के सहारे - 1.5-0.5 से जीतकर अब फ़ाइनल में पहुँच गए है । इंग्लिश ओपनिंग में हुए इस मुक़ाबले में ग्रीसचुक की एंडगेम की समझ लाग्रेव पर भारी पड़ी और फ़ाइनल में उनका मुक़ाबला अब पोलैंड के जान डुड़ा और रूस के डेनियल डुबोव के विजेता से होगा जो की आज फ़ाइनल में पहुँचने के लिए टाईब्रेक का सामना करेंगे । पढे यह लेख
फिलहाल फीडे ग्रां प्री के अब तक की अंक तालिका में ममेद्यारोव ,ग्रीसचुक 10 अंको पर ,नेपोम्नियची 9 तो मक्सिम लाग्रेव 8 अंको पर है इस लिहाज से अब फ़ाइनल में पहुँचने की वजह से ग्रीसचुक के अंक सर्वाधिक होना तय है और इससे यह भी साफ है की उनका फीडे कैंडीडेट में पहुँचना भी लगभग तय हो गया है ! क्यूंकी यहाँ ग्रीसचुक को दूसरे स्थान पर रहने पर भी कम से कम 5 अंक मिलेंगे मतलब वह 15 अंको पर होंगे कम से कम और अगर वह जीते तो 18 अंक पर पहुँच जाएँगे ।
इस लिहाज से देखे तो इस टूर्नामेंट के बाद जहां ग्रीसचुक अगर 15 अंको पर भी रहे तो भी यह उनकी आखिरी ग्रांड प्रिक्स होगी जबकि इसके बाद उनके तीन प्रतिद्वंदी ममेद्यारोव (10अंक ),नेपोम्नियची (9 अंक ) और मकसीम लाग्रेव (11 अंक ) के सामने खिताब जीतने की चुनौती होगी । और अगर ग्रीसचुक यह खिताब जीत गए तब वह 18 अंको पर होंगे और उनका एक स्थान कैंडीडेट मे तय हो जाएगा
मकसीम लागरेव भले ही फ़ाइनल मे नहीं पहुँच पाये है पर उनके पास अभी भी 11 ग्रां प्री अंक है जो उन्हे दूसरे स्थान का सबसे बड़ा दावेदार बनाते है और इज़राइल में 10 दिसंबर से होने वाली अंतिम ग्रां प्री में उनके पास कैंडीडेट में पहुँचने का अच्छा मौका होगा
देखे कैसा हुआ यह मुक़ाबला हिन्दी चेसबेस इंडिया यूट्यूब चैनल के सौजन्य से
आप सभी के सहयोग से हिन्दी यूट्यूब चैनल पर आपको मिलेंगे ढेर सारे हिन्दी विडियो सबस्क्राइब करे चैनल को
फ़ाइनल मेन दूसरा खिलाड़ी कौन पहुंचेगा इसकी जंग जारी है और देखना होगा की अपनी जगह तय करता है डेनियल डुबोव और जान डुड़ा
आज पोलैंड के जान डुड़ा और रूस के डेनियल के बीच टाईब्रेक मुक़ाबले से यह तय हो जाएगा की कौन फ़ाइनल खेलेगा अलेक्ज़ेंडर ग्रीसचुक के साथ हालांकि खिताब जीतने की स्थिति मे भी उनका फीडे कैंडीडेट मे जगह बनाना असंभव है