फीडे ग्रैंडप्रिक्स R1:G1 - हरिकृष्णा का शानदार बचाव !
फीडे ग्रैंडप्रिक्स के पहले दिन भारत के ग्रांड मास्टर पेंटाला हरीकृष्णा नें अपने रचनात्मक खेल के जरिये काले मोहरो से अमेरिकन दिग्गज वेसली सो को ड्रॉ पर रोककर अगले राउंड मे पहुँचने की अपनी उम्मीद को मजबूती से कायम रखा है । मैच मे अपने घोड़े के बलिदान से पहले हरीकृष्णा नें खेल को रोचक बनाया और फिर खरब हो रही स्थिति मे अपने वजीर के अच्छे खेल से मैच को आसान ड्रॉ बना दिया । तो आज जब वह अगले राउंड मे सफ़ेद मोहरो से वेसली के खिलाफ होंगे तो वेसली पर काले मोहरो से जीत का दबाव होगा क्यूंकी टाईब्रेक मे अगरमैच जाता है तो हरिकृष्णा का उनके खिलाफ अच्छा रिकार्ड सो को मुश्किल मे दाल सकता है । खैर पहले दिन ग्रैंडप्रिक्स के अधिकतर मुक़ाबले ड्रॉ रहे और सिर्फ फ्रांस के मेक्सिम लागरेव नें चेक गणराज्य के डेविड नवारा को हराकर एकमात्र जीत दर्ज की । पढे यह लेख
राउंड 1 में पहले दिन के परिणाम कुछ यूं रहे
Results of Day 1
रिगा फीडे ग्रैंडप्रिक्स प्लेयिंग हाल ( मैच स्थल ) photo: Niki Riga / World Chess
राउंड 1 के बाद मेक्सिम लाग्रेव ही एकमात्र विजेता बनकर सामने आये तो क्या आज ड्रा करके वह दुसरे राउंड में सबसे पहले जगह बनायेंगे ? Photo: Niki Riga / World Chess
सभी मुकाबले