chessbase india logo

फीडे ग्रैंडप्रिक्स R1:G2 - हरिकृष्णा की निगाहें टाईब्रेक पर

by Niklesh Jain - 14/07/2019

लातविया के रिगा में चल रही फीडे ग्रांड प्रिक्स स्पर्धा में पहले नॉक आउट राउंड के दोनों मुक़ाबले अमेरिका के वेसली सो से ड्रॉ खेलते हुए भारत के पेंटाला हरिकृष्णा अब आगे बढ्ने के लिए टाईब्रेक पर निर्भर है । पहले राउंड के पहले मैच में रोमांचक एंडगेम ड्रॉ खेलने वाले हरिकृष्णा दूसरे मैच में सफ़ेद मोहोरो से खेलते हुए ओपन कॅटलन ओपनिंग में शुरुआत से ही काफी स्थिर और मजबूत नजर आए और बिना किसी बड़े उतार चढ़ाव के मैच ड्रॉ रहा । अब हरिकृष्णा और वेसली सो के बीच सबसे पहले रैपिड टाईब्रेक मुक़ाबला खेला जाएगा और अगर तब भी परिणाम नहीं आया तो फिर ब्लिट्ज़ के जरिये परिणाम निकालने की कोशिश की जाएगी । तो आज शाम 6 बजे हिन्दी चेसबेस इंडिया यूट्यूब पर देखे सीधा हिन्दी विश्लेषण !

तो क्या पेंटाला हरिकृष्णा अपने शानदार प्रदर्शन को जारी रखते हुए आज टाईब्रेक मुकाबले में जीत दर्ज कर अगले राउंड में प्रवेश करेंगे ? Photo: Niki Riga / World Chess

दुसरे राउंड में हुए मुकाबले में हरिकृष्णा नें कोई अतिरिक्त खतरा नहीं उठाया और वजीर के एन्डगेम में मुकाबला 30 चालों में ड्रा रहा

क्या हरि आज विश्व नंबर चार वेसली सो के सामने अपना टाटा स्टील का प्रदर्शन दोहरा पायेंगे ?

तो आज शाम देखे हिंदी में सीधा प्रसारण निकलेश जैन के साथ

खैर दूसरा दिन नाम रहा मामेद्यारोव के जिन्होंने अपने शानदार एन्डगेम से विश्व रैपिड चैंपियन डेनियल डुबोव को मात देते हुए दुसरे राउंड में प्रवेश कर लिया Photo: Niki Riga / World Chess

जबकि 1 अंक से आगे चल रहे फ़्रांस के मेक्सिम लाग्रेव के आगे चेक गणराज्य के डेविड नवारा की एक नहीं चली और दूसरा मैच ड्रा होते ही लाग्रेव दुसरे राउंड में प्रवेश कर गए है Photo: Niki Riga / World Chess

राउंड 1 के सभी मुकाबले

 

 



Contact Us