
फीडे नेशन्स कप :R-7&8 भारत की मिली पहली जीत
09/05/2020 -फीडे नेशन्स कप का चौंथा दिन आखिरकार भारत के लिए जीत की खबर लेकर आया । पहले छह मैच में चार हार और दो ड्रॉ हासिल करने वाली भारतीय टीम नें आखिरकार सातवे राउंड में रेस्ट ऑफ द वर्ल्ड की टीम को मात देते हुए प्रतियोगिता में पहली बार जीत का स्वाद चखा ,भारत नें इस मैच को 2.5-1.5 के अंतर से जीता और इस मैच में विश्वनाथन आनंद और पेंटाला हरिकृष्णा नें खास योगदान दिया । आठवे राउंड में भी भारत जीत के बेहद करीब पहुँच गया जब विदित की जीत के सहारे भारत यूरोप से 2-1 से आगे चल रहा था पर दुर्भाग्य से हरिकृष्णा जान डूड़ा से ड्रॉ मैच हार गए और स्कोर 2-2 रहा । इस परिणाम से भारत अब सयुंक्त चौंथे स्थान पर पहुँच गया है और नौवे और दसवें राउंड में जीत भारत को और आगे ले जा सकते है । पढे यह लेख