
लिंडोरस एबी रैपिड - डुबोव और डिंग लीरेन में होगा सेमीफ़ाइनल
27/05/2020 -लिंडोरस एबी रैपिड चैलेंज शतरंज में आज सेमी फाइनल के चारों नाम तय हो गए है और आज खेले गए निर्णायक मिनी मैच में रूस के डेनियल डुबोव नें एक बार फिर ऑनलाइन फटाफट शतरंज में अपनी महारत साबित करते हुए पूर्व विश्व चैम्पियन चैलेंजर सेरगी कार्याकिन को 3-0 से पराजित करते ओवरऑल 2-1 के स्कोर से क्वाटर फ़ाइनल जीतकर सेमी फ़ाइनल में जगह बना ली । वहीं दूसरे क्वाटर फ़ाइनल में चीन के दोनों दिग्गजों डिंग लीरेन और यू यांगी के बीच एक बार फिर चार मुकाबलों के बाद स्कोर 2-2 था और फिर उनके बीच खेला गया अरमागोदेंन का मुक़ाबला भी ड्रॉ रहा और चूकि अंतिम टाईब्रेक में डिंग काले मोहरो से खेल रहे थे वह क्वाटर फ़ाइनल 2-1 से जीतकर सेमी फ़ाइनल में पहुँच गए और अब रूस के डेनियल डुबोव चीन के डिंग लीरेन से सेमी फ़ाइनल में मुक़ाबला खेलेंगे और इनमें से किसी एक का अब फ़ाइनल में पहुँचना तय है ।