राष्ट्रीय खेल दिवस: शतरंज को मिले और सम्मान

29/08/2019 -

लेख लिखने में शायद थोड़ा देर हो गयी पर लगा की चलो इस पर बात की जाए । 29 अगस्त भारत के खेल जगत के लिए खासा महत्व रखता है इस दिन को  29 अगस्त को राष्ट्रीय खेल दिवस के रूप में मनाया जाता है। यह दिन देश के महान हॉकी खिलाड़ी मेजर ध्यानचंद की जयंती का है। ध्यानचंद ने भारत को ओलंपिक खेलों में गोल्ड मेडल दिलवाया था। इसकी वजह से भारत की अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान बनी थी।  उनके सम्मान में 29 अगस्त को हर वर्ष भारत में राष्ट्रीय खेल दिवस के रूप में मनाया जाता है। ध्यानचंद की जयंती के दिन ही खेल जगत में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को भारत के राष्ट्रपति द्वारा खेलों में विशेष योगदान देने के लिए राष्ट्रीय खेल पुरस्कारों से सम्मानित किया जाता है। भारतीय खिलाड़ियों को राजीव गांधी खेल रत्न, ध्यानचंद पुरस्कार और द्रोणाचार्य पुरस्कारों के अलावा अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित किया जाता है। शतरंज अब तक कितने खिलाड़ियों को यह अवार्ड मिला है और क्यूँ शतरंज खिलाड़ी इससे थोड़े दूर नजर आते है आइये नजर डालते है । 

ChessBase '26 and Mega 2026 are here!


ChessBase ’26 has new features like Opening Report, Monte Carlo Analysis, More Power with Remote Engine, New Reference Filters, AI Description of Plans and more. 


Mega Database 2026 has over 11.7M games and 114,000 annotated games.

क्या आनंद जीत से करेंगे सिंकिफील्ड कप का समापन ?

28/08/2019 -

सिंकिफील्ड का अंतिम पड़ाव आ पहुंचा है और दसवें राउंड के परिणामों नें प्रतियोगिता की तस्वीर काफी बदल दी है । कौन विजेता बनेगा इस सूची मे मौजूदा विश्व चैम्पियन मेगनस कार्लसन का नाम भी अचानक शामिल हो गया है उन्होने आखिरकार लगातार 9 ड्रॉ के बाद अपनी पहली जीत का स्वाद चखा और अंतिम राउंड मे अब उनके सामने होंगे मेक्सिम लाग्रेव जो की सफ़ेद मोहरो से उन्हे चुनौती पेश करेंगे जिन्होने पिछले ही राउंड में सयुंक्त बढ़त पर चल रहे रूस के इयान नेपोंनियची को मात दी है । खैर इन सब परिणामों के बीच भारत के 5 बार के विश्व चैम्पियन विश्वनाथन आनंद नें काले मोहरो से एक रोचक मुक़ाबला रूस के सेरगी कार्याकिन से ड्रॉ खेलते हुए अपना सयुंक्त दूसरा स्थान बनाए रखा है और अंतिम राउंड में जब वह सफ़ेद मोहरो से नाकामुरा के खिलाफ खेलेंगे तो उनके प्रशंसक उनसे जीत की उम्मीद लगाए हुए है । पढे यह लेख 

सिंकिफील्ड कप - जीत के करीब पर जीत से दूर आनंद

27/08/2019 -

भारत के 5 बार के विश्व चैम्पियन विश्वनाथन आनंद अमेरिका के सेंट लुईस मे चल रहे सिंकिफील्ड कप के आठ राउंड के बाद सयुंक्त दूसरे स्थान पर चल रहे है । पहले राउंड में ही रूस के इयान नेपोंनियची को पराजित करते हुए शानदार जीत के साथ प्रतियोगिता का आगाज करने वाले आनंद नें पूरी प्रतियोगिता में शानदार खेल तो दिखाया पर जीत जैसे उनसे रूठी ही रही । पिछले लगातार चार राउंड में पहले अनीश गिरि ,फिर डिंग लीरेन फिर फबियानों करूआना और अब शाकिरयार ममेद्यारोव के खिलाफ वह साफ बढ़त लेकर जीत की उम्मीद जगाते नजर आ रहे थे पर अंत में सभी मुक़ाबले ड्रॉ रहे और आनंद के खाते में हर बार आधा अंक का नुकसान हुआ मतलब जहां आनंद अभी 7 अंको पर हो सकते थे वह 5 अंको पर खेल रहे है । इयान नेपोंनियची और डिंग लीरेन अब 5.5 अंक बनाकर उनसे आगे निकल चुके है तो कार्यकिन 5 अंक बनाकर उनके साथ है । अब देखना होगा की अंतिम दो  राउंड क्या आनंद अपने ड्रॉ का क्रम तोड़ कर एक जीत दर्ज करेंगे । पढे राउंड 6 ,7 ,8 और 9 की रिपोर्ट 

गुजरात के कर्तव्य और केरल की फातिमा बनी नेशनल एमेच्यौर शतरंज चैम्पियन

25/08/2019 -

भोपाल में सम्पन्न हुई राष्ट्रीय एमेच्यौर शतरंज चैंपियनशिप का खिताब पुरुष और महिला वर्ग में क्रमशः गुजरात के अनादकत कर्तव्य और केरल की फातिमा आब्दीन नें अपने नाम कर लिया । मध्य प्रदेश शतरंज संघ के द्वारा आयोजित और अखिल भारतीय शतरंज संघ द्वारा अधिकृत इस चैंपियनशिप में भारत के लगभग सभी राज्यो से मिलाकर लगभग 160 खिलाड़ियों नें भाग लिया । 20 से 25 अगस्त तक हुई इस छह दिवसीय स्पर्धा का आयोजन भोपाल के आयोध्या नगर स्थित होट्ल कांता श्रवण पैलेस में किया गया । कुल 9 राउंड में 5 खिलाड़ी 8  अंक बनाने में सफल रहे पर बेहतर टाईब्रेक के आधार पर कर्तव्य सबसे आगे निकल गए जबकि एयर फोर्स के श्रीकांत के. को उपविजेता के स्थान से संतोष करना पड़ा । समापन समारोह में सभी अतिथियों नें भोपाल ग्रांड मास्टर टूर्नामेंट 2019 के सर्कुलर का विमोचन भी किया पढे निकलेश जैन की यह रिपोर्ट 

आकाश व विदुला बने अंडर 9 नेशनल चैम्पियन

25/08/2019 -

अखिल भारतीय शतरंज संघ की देखरेख में गुजरात स्टेट चेस एसोसिएशन के आयोजन में अहमदाबाद में 3 अगस्त से 11 अगस्त तक 33वीं राष्ट्रीय अण्डर-9 ओपेन व बालिका वर्ग की शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन सफलता पूर्वक किया गया। प्रतियोगिता में अण्डर-9 ओपेन वर्ग का खिताब अपने अपराजित प्रदर्शन से तमिलनाडु के आकाश जी ने 11 मैचों में 9.5 अंक अर्जित कर अपने नाम कर लिया। वहीं बालिका वर्ग में पहला स्थान संयुक्त रूप से तीन खिलाड़ियों को मिला। तीनों ने ही 9 अंक बनाए। लेकिन टाइब्रेक के आधार पर चैम्पियन के खिताब पर सभी रेटेड खिलाड़ियों को धरासायी कर तमिलनाडु की अनरेटड खिलाड़ी विदुला अंबुसेल्वन ने 9 अंक अर्जित कर कब्जा जमा लिया। पढ़े नितेश श्रीवास्तव की रिपोर्ट

सिंकिफील्ड कप - आनंद,करूआना और डिंग बढ़त पर

23/08/2019 -

सिंकिफील्ड कप शतरंज मे राउंड 5 हो चुके है और प्रतियोगिता लगभग अपने आधे पड़ाव तक आ गयी है । भारत के लिए अच्छी खबर यह है की भारत के 5 बार के विश्व चैम्पियन विश्वनाथन आनंद अभी भी बढ़त पर बने हुए है । आनंद नें राउंड तीन मे अर्मेनिया के लेवान अरोनियन ,राउंड चार मे अमेरिका के वेसली सो तो राउंड 5 में फ्रांस के मेक्सिम लागरेव से अपना मुक़ाबला ड्रॉ खेलते हुए 3 अंक बना लिए है । उनके अलावा फबियानों करूआना नें लेवान अरोनियन तो डींग लीरेन नें अनीश गिरि को मात देते हुए आनंद के साथ सयुंक्त बढ़त हासिल कर ली है । अब एक दिन के विश्राम के बाद जब खिलाड़ी आमने सामने होंगे तब आनंद के सामने होंगे अनीश गिरि देखना होगा क्या आनंद प्रतियोगिता में अपनी दूसरी जीत दर्ज करेंगे ?

एथेंस ऑफ द ईस्टः शायांतन -वेंकटेश को सयुंक्त पहला स्थान

20/08/2019 -

अखिल भारतीय शतरंज संघ की देखरेख और अनंती चेस एकेडमी के आयोजन में मदुरै में 8 अगस्त से पहली बार हुई एथेंस ऑफ ईस्ट इंटरनेशनल ग्रांडमास्टर ओपेन चेस टूर्नामेण्ट का सफल समापन 18 अगस्त हुआ। प्रतियोगिता में चैम्पियनशिप का खिताब टाइब्रेक के आधार पर रुस के ग्रांडमास्टर बोरिस सेवचेंको (2576) ने 10 चक्रों के मैच में 8 अंक बनाकर जीत लिया। वैसे तो भारत के शायांतन दास और एम आर वेंकटेश भी 8 अंक बनाकर सयुंक्त पहले स्थान पर रहे पर टाईब्रेक के आधार पर  उवविजेता का खिताब भारत के आईएम शायांतन दास (2409) के सिर सज तो वेंकटेश को तीसरे स्थान से संतोष करना पड़ा । वहीं कैटगरी सी की प्रतियोगिता का खिताब अपने शानदार खेल से तमिलनाडु के आर जयवंत ने 10 चक्रों के मैच में 9 अंक बनाकर अपने नाम कर लिया। पढ़े नितेश श्रीवास्तव की यह रिपोर्ट

सिंकिफील्ड कप - कार्लसन से आनंद ने खेला ड्रॉ ! बढ़त बरकरार

19/08/2019 -

सेंट लुईस मे भारत के 5 बार के विश्व चैम्पियन विश्वनाथन आनंद के लिए दूसरा राउंड भी अच्छा ही बीता और फिलहाल शुरुआती दो राउंड के बाद उनकी बढ़त बरकरार है और पहले दो राउंड मे एकमात्र जीत उन्ही के खाते मे है ! खैर आनंद सफ़ेद मोहरो से खेल रहे थे और कार्लसन के खिलाफ उनका मैच सिसिलियन रोजोलिमों में खेला गया जहां कार्लसन नें आनंद को चौंकने की कोशिश तो की पर आनंद बोर्ड पर संतुलित नजर आए और बिना किसी परेशानी के मैच ड्रॉ रहा । अनीश गिरि जरूर अरोनियन के खिलाफ मुक़ाबला जीत सकते थे पर वह असफल रहे । खैर दूसरे राउंड के सभी मुक़ाबले ड्रॉ रहे और अब तीसरे राउंड में आनंद के सामने होंगे लेवान अरोनियन तो देखना होगा राउंड तीन क्या आनंद के लिए एक और जीत लाएगा । 

सिंकिफील्ड कप : आनंद नें नेपो को हराया अब कार्लसन की बारी

18/08/2019 -

मुझे लगता है आनंद की तारीफ करने के लिए मेरे पास अब कोई शब्द नहीं रह गए है वह इन सबसे अलग एक बड़ी राह पकड़ चुके है । बार बार मैं लिखता हूँ की वह 50 वर्ष के होने वाले है पर अब लगता है या तो शायद वह 35 के आसपास ही है या फिर यह कहने में कोई शक नहीं की आनंद इस उम्र में ऐसा खेल खेलने वाले शायद शतरंज इतिहास के महानतम खिलाड़ी है जो अब भी अपनी एंडगेम की तकनीक से किसी भी युवा दिग्गज को पानी पिला सकते है और कभी भी पलट कर वापसी करने की क्षमता रखते है। अमेरिका के सेंट लुईस में शुरू हुए सिंकिफील्ड कप में आनंद नें पहले राउंड में रूस के नेपोमनियची को पराजित किया तो दूसरे राउंड में अब वह मौजूदा विश्व चैम्पियन मेगनस कार्लसन से मुक़ाबला खेलेंगे । पढे निकलेश जैन की यह रिपोर्ट । 

एथेंस ऑफ ईस्ट- अभिजीत,वेंकटेश,शायांतन बढ़त पर

16/08/2019 -

अखिल भारतीय शतरंज संघ की देखरेख और अनंती चेस एकेडमी के आयोजन में मदुरै में पहली बार आयोजित की जा रही एथेंस ऑफ ईस्ट इंटरनेशनल ग्रांडमास्टर ओपेन टूर्नामेण्ट अपने आधे से अधिक पड़ाव को पार कर चुकी हैं। बेहतरीन व्यवस्था के बीच होटल पोपीस में हो रहे इस टूर्नामेण्ट के ए कैटगरी में सात चक्रों की समाप्ति के बाद अपने शानदार खेल से 3 भारतीय खिलाड़ी अभिजीत गुप्ता ,शायांतन दास और एम आर वेंकटेश 6 अंकों के साथ संयुक्त बढ़त पर बने हुए है। सबसे आगे चल रहे वेंकटेश का विजय रथ छह राउंड के बाद रुक गया और उन्हें हार का सामना करना पड़ा जबकि अभिजीत और शायांतन जीतकर उनके बराबर पहुँच गए इनके अलावा रूस के स्मिरनोव पावेल और चिली के रोड्रिगो भी सयुंक्त बढ़त पर पहुँच गए है . इसी टूर्नामेण्ट के बी कैटगरी का समापन 13 अगस्त हो हुआ जिसमें चैम्पियनशिप का खिताब 219वीं सीटेड खिलाड़ी मध्यप्रदेश के रजत यादव (1367) ने 10 मैचों में अपराजित रहते हुए 9 अंक बनाकर जीत लिया। पढ़े नितेश श्रीवास्तव की रिपोर्ट

एथेंस ऑफ ईस्ट इंटरनेशनल – वेंकटेश सबसे आगे

14/08/2019 -

मदुरै में आरंभ हुए एथेंस ऑफ ईस्ट इंटरनेशनल शतरंज चैंपियनशिप नें अब रफ्तार पकड़ ली है । पहली बार आयोजित किया जा रहा यह शतरंज फ़ेस्टिवल शानदार इंतामजात के चलते सभी को पसंद आ रहा है । पहली बार मे यह आयोजन 11 देशो के खिलाड़ियों को आकर्षित करने मे कामयाब रहा है और कुल मिलकर वर्ग ए मे 180 खिलाड़ी भाग ले रहे है जबकि वर्ग बी और सी मे क्रमशः 445 और 514 खिलाड़ियों नें भाग लेकर इसे 1139 खिलाड़ियों के साथ एक सफल आयोजन बना दिया है । खैर बात करे शुरुआती 5 राउंड की तो भारत के एमआर वेंकटेश अपने पहले सभी पांचों मुक़ाबले जीतकर पहले स्थान पर चल रहे है जबकि उनके ठीक पीछे टॉप सीड अभिजीत गुप्ता और पी कोंगुवल खेल रहे है

बेड़ालोना 2019 - श्रीसवन शीर्ष 10 मे ,अनुज बेस्ट U16

12/08/2019 - केटलन सर्किट का एक और बड़ा टूर्नामेंट बेड़ालोना समाप्त हो गया , पिछले कुछ वर्षो से इतर इस बार बड़े नाम भारतीय दल से नदारद है ऐसे मे युवा खिलाड़ियों एम श्रीसवन ,अनुज श्रीवत्रि और हरीकृष्णन नें अपने प्रदर्शन से उस कमी को भरने की कोशिश की है । खैर प्रतियोगिता का खिताब अंतिम राउंड हारने के बाद भी चिली के रोजस लुईस नें अपने नाम कर लिया । भारत के नवीन इंटरनेशनल मास्टर 13 वर्षीय एम श्रीसवन शीर्ष 10 में शामिल अकेले भारतीय रहे अंतिम राउंड में सबसे अंत तक चले मुकाबलों में उनका मुक़ाबला भी शामिल रहा । अनुज श्रीवात्रि नें भी अंतिम राउंड जीतकर इंटरनेशनल मास्टर बनने की ओर सफर जारी रखा है । खैर चेसबेस इंडिया के साथ गए नन्हें भारतीय खिलाड़ियों नें अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए यहाँ भी काफी रेटिंग अपने नाम की पढे यह लेख

अबु धाबी मास्टर्सः जोबावा बने सरताज, आर्यन श्रेष्ठ भारतीय

11/08/2019 -

युनाइटेड अरब अमीरात शतरंज संघ से सबंद्ध अबु धाबी चेस एण्ड कल्चर क्लब के आयोजन में अबु धाबी में 2 अगस्त से शुरू हुई 26वीं अबु धाबी अंतरराष्ट्रीय शतरंज महोत्सव के मास्टर्स वर्ग की प्रतियोगिता का शानदार समापन 10 अगस्त को हुआ। अपने बहादुरी भरे खेल से प्रतियोगिता में नाबाद रहते हुए जार्जिया के नंबर तीन ग्रांडमास्टर 26वीं सीटेड जोबावा बादुर (2584) ने 9 राउण्ड के मैच में 8 अंक अर्जित कर प्रतियोगिता के सरताज बने। उन्हें इस जीत पर 13 हजार यूएस डाॅलर की शानदार पुरस्कार राशि भी मिली। वहीं भारतीय में युवा ग्रांडमास्टर आर्यन चोपड़ा में सबसे बेहतरीन प्रदर्शन किया। उन्होंने प्रतियोगिता में 6 अंक बनाकर अंकतालिका में 11वां स्थान हासिल कर लिया और अपनी लाइव रेटिंग में 12 अंकों की बढ़त हासिल कर ली। पढ़े नितेश श्रीवास्तव की रिपोर्ट

फीडे विश्व कप में दिखेगा भारत के 11 मास्टर्स का दम

10/08/2019 -

सितम्बर माह में रूस में होने जा रहे फीडे विश्व कप में इस बार भारतीय दम काफी मजबूत नजर आएगा क्यूंकि इस बार अलग अलग व्यवस्थाओं से चयनित होकर ११ भारतीय खिलाडी विश्व कप खेलने की पात्रता हासिल कर चुके है और यह किसी भी एक देश के लिए गर्व की बात है । एक बार फिर इस दल का नेत्तृत्व करते हुए नजर आएंगे 5 बार के विश्व चैम्पियन विश्वनाथन आनंद जी तो उनके अलावा पेंटाला हरिकृष्णा विदित गुजराती ,अधिबन भास्करन ,सेथुरमन एसपी ,अभिजीत गुप्ता ,मुरली कार्तिकेयन ,सुनील नारायनन ,सूर्या शेखर गांगुली ,अरविंद चितांबरम और सबसे बड़ी बात 15 वर्षीय निहाल सरीन भी अपना पहला विश्व कप खेलते नजर आएंगे

अबु धाबी मास्टर्स: मुरली भारतीयों में सबसे आगे

08/08/2019 -

एशिया के सबसे प्रतिष्ठित शतरंज प्रतियोगिता में से एक मानी जाने वाली 26वीं अबु धाबी अंतरराष्ट्रीय शतरंज महोत्सव के मास्टर्स वर्ग के छठें राउण्ड में एक बार फिर भारतीय खिलाडि़यों ने अपने शानदार खेल की बदौलत प्रतियोगिता में अपना परचम लहरा दिया। विश्व कप क्वालीफायर ग्रांडमास्टर मुरली कार्तिकेयन(2612) ने सफेद मोहरों से सातवीं सीटेड उक्रेन के आंद्रेई वोलोकितिन को शानदार मात देकर प्रतियोगिता में अपना विजय अभियान जारी रखा। युवा ग्रांडमास्टर आर्यन चोपड़ा ने भी अपने अपराजय के क्रम को बरकरार रखते हुए छठवी सीटेड उक्रेन के दिग्गज ग्रांडमास्टर ब्लादीमीर ओनीचूक की आधुनिक रक्षा को मात्र 48 चालों में धरासायी कर दिया। वहीं आईएम सीआरजी कृष्णा (2444) ने सफेद मोहरों से प्रतियोगिता का सबसे बड़ा उलटफेर कर पांचवी सीटेट आर्मेनिया के ग्रांडमास्टर ब्लादिमीर अकोपियन के सुरक्षा तकनीक को मात्र 38 चालों में भेद कर हार के दरवाजे पर लाकर खड़ा कर दिया। पढ़े नितेश श्रीवास्तव की रिपोर्ट

Contact Us