लेक सिटी इंटरनेशनल - गौरव नें दिया लक्ष्मण को झटका
14/09/2019 -राजस्थान की खुबसूरत प्रमुख पर्यटन और झीलों की नगरी के नाम से मशहूर उदयपुर इस समय राजस्थान शतरंज के इतिहास में पहली बार आयोजित हो रही ग्रांडमास्टर ओपेन शतरंज टूर्नामेण्ट का गवाह बन रहा है। झीलों की इस नगरी में अखिल भारतीय शतरंज संघ की देखरेख और चेस इन लेकसिटी के आयोजन में पहली लेकसिटी इंटरनेशनल ओपेन ग्रांडमास्टर चेस टूर्नामेण्ट का आयोजन यहां के शानदार ऑरबीट रिर्सोट में किया जा रहा है। तीन वर्गों ओपेन, ब्लीट्ज और रैपिड में होने वाली इस प्रतियोगिता की कुल पुरस्कार राशि 20 लाख रुपये रखी गई है। प्रतियोगिता के अब तक तीन चक्रों की समाप्ति के बाद सभी वरिय खिलाड़ियों ने अपनी बढ़त बरकरार रखी है। पढ़े नितेश श्रीवास्तव की रिपोर्ट

