chessbase india logo

लेवोन अरोनियन नें जीता गोल्डमनी एशियन रैपिड

by Niklesh Jain - 05/07/2021

फीडे विश्व कप के ठीक पहले दिग्गज अर्मेनियन ग्रांड मास्टर लेवोन अरोनियन नें चैम्पियन चैस टूर के सातवे पड़ाव एशियन रैपिड का खिताब बेहतरीन अंदाज मे जीतकर अपने प्रतिद्वंदियों को अपने शानदार लय मे होने का संदेश दे दिया है । अरोनियन नें सेमी फाइनल मे मेगनस कार्लसन के खिलाफ दूसरे दिन से लेकर फाइनल मे अर्टेमिव ब्लादिस्लाव के खिलाफ खेले कुल 12 मुकाबलों मे 7 मुक़ाबले जीते और 5 ड्रॉ खेले । अर्टेमिव ब्लादिस्लाव को उन्होने फाइनल मे 2.5-1.5 और 2-0 से मात देते हुए एकतरफा अंदाज मे फाइनल जीत लिया । तीसरे स्थान के लिए मुक़ाबले मे पहले दिन डिंग लीरेन के खिलाफ बढ़त हासिल कर चुके कार्लसन को दूसरे दिन एक बार फिर पलटवार का सामना करना पड़ा और डिंग लीरेन नें उन्हे 3 -0 से पराजित करते हुए टाईब्रेक खेलने को विवश कर दिया । हालांकि टाईब्रेक में कार्लसन जीतकर तीसरे स्थान पर आने में सफल रहे । पढे यह लेख 

लेवोन अरोनियन बने गोल्डमनी एशियन रैपिड शतरंज विजेता

चैम्पियन चैस टूर के सातवे पड़ाव गोल्डमनी एशियन रैपिड शतरंज का खिताब विश्व नंबर 5 खिलाड़ी लेवोन अरोनियन नें अपने नाम कर लिया है । फाइनल मुक़ाबले मे उन्होने रूस के अर्टेमिव ब्लादिस्लाव को एकतरफा अंदाज मे पराजित किया ।

बेस्ट ऑफ टू के फाइनल मे अरोनियन नें पहले दिन अर्टेमिव को 2.5-1.5 तो दूसरे दिन 2-0 से पराजित करते हुए पहली बार टूर का खिताब अपने नाम कर लिया ।

आपको बता दे की अरोनियन बड़ी मुश्किल से भारत के अर्जुन एरिगासी से क्वाटर फाइनल मे जीत पाये थे जबकि सेमी फाइनल मे उन्होने विश्व चैम्पियन मेगनस कार्लसन को शानदार वापसी करते हुए पराजित किया था । इस जीत से फीडे विश्व कप के ठीक पहले अरोनियन के आत्मविश्वास मे ख़ासी बढ़त हुई होगी ।विश्व कप में अरोनियन को तीसरी वरीयता मिली हुई है 

अर्टेमिव को इस बार उपविजेता के स्थान से संतोष करना होगा , वैसे उन्होने पूरे टूर्नामेंट में शानदार खेल दिखाया 

तीसरे स्थान के लिए हुए मुक़ाबले मे विश्व चैम्पियन नॉर्वे के मेगनस कार्लसन और विश्व नंबर 3 चीन के डिंग लीरेन के बीच परिणाम टाईब्रेक से सामने आया । पहले दिन जहां कार्लसन 2.5-1.5 से मुक़ाबला जीतने मे सफल रहे थे

दूसरे दिन डिंग लीरेन नें आश्चर्यजनक तौर पर 3-0 से जीत दर्ज कर मुक़ाबले को टाईब्रेक मे पहुंचा दिया

पर टाईब्रेक मे एक बार फिर कार्लसन नें शानदार खेल दिखाते हुए 1.5-0.5 से जीत दर्ज करते हुए तीसरा स्थान हासिल कर लिया ।

और इस तरह चैम्पियन चैस टूर के सातवे पड़ाव का समापन हो गया 

आखिरी दिन भी हिन्दी चेसबेस इंडिया यूट्यूब चैनल पर मैच का सीधा प्रसारण किया गया 



Contact Us