एशियन गोल्डमनी रैपिड QF : कार्लसन-अर्टेमिव नें बनाई बढ़त , अर्जुन नें अरोनियन को बराबरी पर रोका
गोल्डमनी एशियन रैपिड शतरंज के प्ले ऑफ मुकाबलों के आरंभ होते ही अब सबकी कोशिश अगले दौर मे जगह बनाने पर है । प्राइमरी राउंड मे अच्छा नहीं खेल पा रहे विश्व चैम्पियन मेगनस कार्लसन नॉक आउट मुकाबलों के शुरू होते ही रंग मे नजर आने लगे है और इस टूर में सबसे नजदीकी प्रतिद्वंदी वेसली सो को पहले दिन पराजित करते हुए बढ़त बनाने में कामयाब रहे है , रूस के अर्टेमिव ब्लादिस्लाव नें एकतरफा अंदाज में अनीश गिरि को 3-0 मात देते हुए पहला दिन अपने नाम कर लिया । खैर सबसे ज्यादा प्रभावित किया एक बार फिर भारत के 17 वर्षीय अर्जुन एरिगासी नें जिन्होने दिग्गज लेवोन अरोनियन को प्रतियोगिता में उनकी पहली हार का स्वाद चखाया । हालांकि अरोनियन नें वापसी कर स्कोर बराबर किया पर अर्जुन का पहले दिन अरोनियन को बढ़त ना बनाने देना भी बड़ी उपलब्धि ही कहा जाएगा । डिंग लीरेन और जान डुड़ा के बीच चारो मुक़ाबले ड्रॉ रहे । एक बार फिर हिन्दी चेसबेस इंडिया यूट्यूब चैनल पर सभी मैच का सीधा प्रसारण किया गया । पढे यह लेख
गोल्डमनी एशियन रैपिड शतरंज प्लेऑफ – मेगनस कार्लसन नें बनाई बढ़त
चैम्पियन चैस टूर का हिस्सा गोल्डमनी एशियन रैपिड शतरंज मे बेस्ट ऑफ टू क्वाटर फाइनल मुकाबलों का आरंभ हो गया और पहले दिन विश्व चैम्पियन मेगनस कार्लसन नें अपने सबसे करीबी प्रतिद्वंदी और दो बार खिताब अपने नाम कर चुके यूएसए के वेसली सो को 2.5-1.5 से पराजित करते हुए सेमी फाइनल की और कदम बढ़ा दिये है ।
दोनों के बीच हुए चार मुकाबलों मे दो मे परिणाम कार्लसन तो एक मे वेलसी सो के पक्ष मे रहा जबकि एक मुक़ाबला ड्रॉ रहा ।
रूस के आर्टेमिव ब्लादिस्लाव बढ़त बनाने वाले दूसरे खिलाड़ी रहे और उन्होने सभी को चौंकाते हुए नीदरलैंड के दिग्गज अनीश गिरि को 3-0 से हराकर पहला दिन अपने नाम कर लिया ।
अब अर्टेमिव को सिर्फ दूसरे दिन 2 अंको की जरूरत होगी और वह सेमी फाइनल पहुँच जाएँगे
अर्जुन नें फिर किया प्रभवित
पहली बार प्ले ऑफ मे पहुंचे भारतीय ग्रांड मास्टर अर्जुन एरिगासी नें एक बार फिर सबको बेहद प्रभवित किया विश्व नंबर 5 लेवोन आरोनाइन को पहले दिन बढ़त नहीं बनाने दी ।पहली बारा इतने बड़े टूर्नामेंट के प्ले ऑफ मुक़ाबले में अर्जुन नें ऐसे खेल दिखाया जैसे की वह बहुत अनुभवी हो , जबकि सामने नॉक फॉर्मेट के विश्व कप जैसे टूर्नामेंट जीत चुके दिग्गज लेवोन अरोनियन हो तो यह प्रदर्शन आसाधारण ही माना जाएगा । दोनों के बीच पहला मैच ड्रॉ ,दूसरा राउंड जीतकर अर्जुन नें बढ़त कायम कर ली
पर तीसरा मैच जीतकर अरोनियन नें जीत कर स्कोर बराबर कर लिया
,चौंथा मैच ड्रॉ रहने से दिन का स्कोर 2-2 रहा और अब दूसरे दिन के परिणाम पर सब निर्भर करेगा ।
पोलैंड के जान डुड़ा और चीन के डिंग लीरेंन के बीच चारो मुक़ाबले ड्रॉ रहने से उनका स्कोर भी 2-2 पर खत्म हुआ ।
हिन्दी चेसबेस इंडिया यूट्यूब चैनल पर लगातार चौंथे दिन मैच का सीधा प्रसारण किया गया
तो पहले दिन के बाद कुछ यूं रहा नजारा
देखे क्वाटर फाइनल के दूसरे दिन का सीधा प्रसारण हिन्दी विश्लेषण के साथ