दुबई ओपन 2022 : अर्जुन बने भारत के नंबर 2 खिलाड़ी
इसे आप भारतीय शतरंज का स्वर्णिम युग कह सकते है और उम्मीद के अनुसार हर दिन भारतीय शतरंज के लिए बड़ी खबर लेकर आता है , हमारे युवा खिलाड़ियों का हर मैच विश्व रैंकिंग में बदलाव कर रहा है और अब ये धमक धीरे धीरे पूरी दुनिया में सुनाई पड़ रही है ,महान महिला विश्व चैम्पियन रही सुसान पोल्गर जैसे कई दिग्गज खेल विश्लेषक इस बात को स्वीकार कर रहे है । खैर बात करते है दुबई ओपन के दूसरे राउंड के मुक़ाबले की जिसमें अर्जुन नें हमवतन नितीश से एक मुश्किल मुक़ाबला जीतकर अपने खेल जीवन में पहली बार भारत का नंबर 2 खिलाड़ी बनने का गौरव हासिल कर लिया । अर्जुन के साथ प्रज्ञानंधा ,सेथुरमन , अभिजीत गुप्ता और रौनक साधवानी नें भी अपनी दूसरी जीत हासिल की । पढे यह लेख

दुबई ओपन : अर्जुन की शानदार जीत , भारत के नंबर 2 खिलाड़ी बने
22वे दुबई ओपन इंटरनेशनल ग्रांड मास्टर शतरंज टूर्नामेंट के दूसरे दिन भारत के 18 वर्षीय ग्रांड मास्टर अर्जुन एरिगासी नें हमवतन इंटरनेशनल मास्टर नितीश बेरुलकर के खिलाफ एक महत्वपूर्ण मुक़ाबला जीतकर अपनी फीडे रेटिंग में लगभग 2 अंको की बढ़त करते हुए 2726 अंको के साथ विश्व रैंकिंग में हमवतन डी गुकेश को एक अंक से पीछे करते हुए 23वां

तो भारतीय खिलाड़ियों में विश्वनाथन आनंद के बाद दूसरा स्थान हासिल कर लिया ,फिलहाल गुकेश 2725 अंको के साथ विश्व रैंकिंग में 24वे स्थान पर बने हुए है ।

सफ़ेद मोहरो से खेल रहे अर्जुन नें फ्रेंच ओपनिंग में शुरुआत से ही काफी खतरा उठाया और हमवतन नितीश नें उन्हे लगभग ड्रॉ करने पर मजबूर कर दिया था पर नितीश की कुछ गलत चालों नें अर्जुन को वापसी का मौका दे दिया और अर्जुन नें बाजी 39 चालों में जीत ली ।
देखे इस जीत का विडियो विश्लेषण

वहीं प्रज्ञानंधा नें भी हमवतन दुष्यंत शर्मा को पराजित करते हुए अपना दूसरा अंक बनाया ,

भारत के अन्य प्रमुख खिलाड़ियों में अभिजीत गुप्ता नें ईरान के अरद नजारी को
Round 2 on 2022/08/28 at 17:00
,एसपी सेथुरमन नें कजाकिस्तान की कमालीडेनोवा मेरुत को तो रौनक साधवानी नें हमवतन सेम्मेद शेठे को पराजित कर अपना दूसरा अंक बनाया ।
देखे सभी मुक़ाबले
राउंड 3 के मुक़ाबले

 
                             
                             
                             
                             
                             
                             
                             
                             
                             
                             
                             
                             
                            