
श्रेयश दास नें जीता खेलो चैस इंडिया क्लासिकल फीडे रेटिंग का खिताब
14/06/2024 -मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में चैसबेस इंडिया द्वारा आयोजित खेलो चैस इंडिया क्लासिकल इंटरनेशनल रेटिंग टूर्नामेंट का खिताब दिल्ली के श्रेयस दास नें अपने नाम कर लिया है , विश्व शतरंज संघ के 100 साल होने के उपलक्ष्य में इस साल हो रही फीडे 100 श्रंखला का हिस्सा रहे इस टूर्नामेंट में कुल 174 खिलाड़ियों नें भाग लिया । बड़ी बात यह रही की इस टूर्नामेंट को आयोजित करने में हिन्दी चेसबेस इंडिया यूट्यूब चैनल के सदस्यों नें खास भूमिका निभाई ! कम प्रवेश शुल्क में विश्व स्तरीय आयोजन करने के उद्देश्य से शुरू किया गया यह छह दिवसीय टूर्नामेंट अपने उद्देश्य में कुछ यूं सफल रहा की इसके जरिये करीब 25 नए खिलाड़ियों को इंटरनेशनल रेटिंग मिली तो 68 खिलाड़ियों नें पहली बार क्लासिकल टूर्नामेंट खेला और उन्हे फीडे आईडी मिली । भोपाल के रेवांश वैद्य नें दूसरा तो भोपाल के अनिल कुशवाहा नें तीसरा स्थान हासिल किया । टूर्नामेंट के आखिरी दिन भी फीडे 100 के तहत एक खास आयोजन हुआ जिसमें कोलंबिया की महिला इंटरनेशनल मास्टर एंजेला फ़्रांकों और अंडर 10 नेशनल चैम्पियन रहे भोपाल के माधवेन्द्र प्रताप शर्मा नें कुल 20 खिलाड़ियों से साइमल शतरंज खेला । वहीं पुरुष्कार वितरण में इंटरनेशनल मास्टर सागर शाह की उपस्थिती नें सभी खिलाड़ियों का उत्साह कई गुना कर दिया । पढे यह लेख , Photo ; Sayan Khan , Ayush Jain , Niklesh Jain