chessbase india logo

शारजाह मास्टर्स 2024 R1&2 : अरविंद की दूसरी जीत , अर्जुन की अप्रत्याशित हार

by Niklesh Jain - 16/05/2024

एशिया के सबसे मजबूत और प्रतिष्ठित ग्रांड मास्टर टूर्नामेंट शारजाह मास्टर्स 2024 की शुरुआत हो गयी है और अब तक खेले गए दो राउंड में ही कई शानदार मुक़ाबले देखने को मिले है ,इस बार भारत के नंबर 2 खिलाड़ी ग्रांड मास्टर अर्जुन एरिगैसी इस टूर्नामेंट के शीर्ष वरीय खिलाड़ी है और पहले राउंड में आसान जीत दर्ज करने वाले अर्जुन को दूसरे राउंड में अप्रत्याशित हार का सामना करना पड़ा है , वहीं भारत के अरविंद चितांबरम लगातार दो जीत दर्ज करते हुए ना सिर्फ सयुंक्त पहले स्थान पर चल रहे है बल्कि अब वह 2700 के जादुई नंबर से से सिर्फ 10 अंक दूर है , दूसरे राउंड में अमीन तबातबाई , नीमन हंस मोके नें भी बेहतरीन जीत दर्ज की । शारजाह मास्टर्स का यह सातवाँ संस्करण है और मास्टर्स वर्ग का मुक़ाबला कितना कड़ा है उसका अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते है की इस टूर्नामेंट की औसत रेटिंग 2596 है ! पढे यह लेख और आदित्य सुर रॉय की तस्वीरों का आनंद उठाए । 

शारजाह मास्टर्स 2024:अरविंद की लगातार दूसरी जीत , अमीन, सलेम , फेडोसीव और नीमन भी जीते 

शारजाह मास्टर्स 2024 का आगाज 2596 औसत फीडे रेटिंग के साथ हुआ है मतलब इस प्रतियोगिता में कब कौन किसको पराजित कर दे इस बात में कोई आश्चर्य नहीं होना चाहिए । पहले दो दिन के बाद कुल आठ खिलाड़ी अपने दोनों मैच जीतकर सयुंक्त बढ़त पर चल रहे है जिसमें भारत के अरविंद चितांबरम भी शामिल है । 

दो राउंड के बाद फिलहाल सबसे बड़ी खबर टूर्नामेंट के टॉप सीड और विश्व नंबर 8 खिलाड़ी अर्जुन एरिगैसी की हार का होना है , दूसरे राउंड में अर्जुन का सामना ग्रीस के निकोलस थियोदोरौ से था , काले मोहरो से खेल रहे अर्जुन एक समय तक संतुलित स्थिति में थे पर पहले खेल की 24वीं और फिर 27वीं चाल में वह निकोलस के सफ़ेद रंगो पर बनती पकड़ का सही आकलन नहीं कर पाये और अप्रत्याशित तौर पर बाजी हार गए । 

इससे पहले अर्जुन एरीगैसी नें पहले राउंड में अजरबैजान के एलताज साफ़रली को मात देते हुए जीत से अपनी शुरूआत की थी  , अर्जुन नें सफ़ेद मोहरो से खेलते हुए सिसिलियन नजडोर्फ ओपनिंग में अपने प्यादो के बेहतरीन खेल से एलताज को बिना कोई मौका दिये जीत दर्ज की थी । 

दूसरे राउंड की दूसरी बड़ी जीत लेकर आए ईरान के अमीन तबातबाई, उन्होने काले मोहरो से खेलते हुए उक्रेन के दिग्गज खिलाड़ी वेसली इवांचुक को एक बेहतरीन एंडगेम में पराजित किया । 

इससे पहले अमीन नें पहले राउंड में एक आक्रामक मुक़ाबले में दुबई पोलिस ओपन के विजेता प्रणव वी को मात देते हुए अपना खाता खोला था 

दूसरे राउंड के तीसरे बोर्ड पर स्लोवेनिया के व्लादिमीर फेडोसीव नें औस्ट्रेलिया के तेमूर कुयबोकारोव को पराजित किया 

तो चौंथे बोर्ड पर यूएसए के नीमन हंस मोके नें उज़्बेक्सितान के वाखिदोव सिंदारोव को एक बेहतरीन मुक़ाबले में पराजित किया । 

पांचवें बोर्ड पर भारत के अरविंद चितांबरम नें  अजरबैजान के मुरादली मोहम्मद को एक रोचक अंदाज में पराजित करते हुए अपना दूसरा अंक बनाया ,

अरविंद इस जीत के साथ अब लाइव रेटिंग में लगभग 2690 अंको पर पहुँच गए और 2700 रेटिंग से बस 10 रेटिंग अंक दूर है । इससे पहले राउंड में अरविंद नें हमवतन भारत सुब्रमण्यम को पराजित करते हुए अपने अभियान की शुरुआत की थी । 

दूसरे राउंड में अन्य भारतीय खिलाड़ियों में संकल्प गुप्ता नें अर्मेनिया के सर्गस्यन शांत को

और अभिमन्यु पौराणिक नें रोमानिया के डेविड गवरीलेसकू को पराजित किया । 

निहाल सरीन और

एसएल नारायनन  नें अपनी लगातार दूसरी बाजी ड्रॉ खेली । 

देखे अब तक के मुक़ाबले 

Rank after Round 2

Rk.SNoNameFEDRtgPts. TB1  TB2  TB3 
169GMKrzyzanowski, MarcinPOL25262010
25GMTabatabaei, M. AminIRI27072010
39GMFedoseev, VladimirSLO27012010
414GMNiemann, Hans MokeUSA26882010
519GMAravindh, Chithambaram Vr.IND26702010
628GMMurzin, VolodarFID26312010
730GMSalem, A.R. SalehUAE26292010
837GMTheodorou, NikolasGRE26162010
950GMDaneshvar, BardiyaIRI25811,501,50
1066GMSankalp, GuptaIND25311,501,50
1168GMKacharava, NikoloziGEO25271,501,50
126GMSarana, AlexeySRB27061,501,50
1323GMNguyen, Thai Dai VanCZE26491,501,50
1422GMTer-Sahakyan, SamvelARM26501,501,50
153GMYu, YangyiCHN27281,5010
1615GMSindarov, JavokhirUZB26841,5010
1729GMPuranik, AbhimanyuIND26291,5010
1835GMYuffa, DaniilESP26171,5010
1977IMSiddharth, JagadeeshSGP25081,5010
202GMMaghsoodloo, ParhamIRI27321,5010
2134GMMaurizzi, Marc`andriaFRA26171,5010
2239GMAditya, MittalIND26071,500,50
2318GMShankland, SamUSA26711,500,50
20GMYakubboev, NodirbekUZB26651,500,50
2536GMPetrosyan, ManuelARM26161,500,50

Complete List

Pairings/Results

Round 3 on 2024/05/16 at 15:00

Bo.No.NameRtgPts.ResultPts.NameRtgNo.
15GMTabatabaei, M. Amin270722GMMurzin, Volodar263128
29GMFedoseev, Vladimir270122GMSalem, A.R. Saleh262930
314GMNiemann, Hans Moke268822GMTheodorou, Nikolas261637
419GMAravindh, Chithambaram Vr.267022GMKrzyzanowski, Marcin252669
529GMPuranik, Abhimanyu2629GMMaghsoodloo, Parham27322
63GMYu, Yangyi2728GMMaurizzi, Marc`andria261734
735GMYuffa, Daniil2617GMSarana, Alexey27066
815GMSindarov, Javokhir2684GMPetrosyan, Manuel261636
939GMAditya, Mittal2607GMShankland, Sam267118
1066GMSankalp, Gupta2531GMYakubboev, Nodirbek266520
1150GMDaneshvar, Bardiya2581GMTer-Sahakyan, Samvel265022
1223GMNguyen, Thai Dai Van2649IMSiddharth, Jagadeesh250877
131GMErigaisi, Arjun27611GMKacharava, Nikolozi252768
1445GMSafarli, Eltaj259411GMRadjabov, Teimour27234
157GMArtemiev, Vladislav270511GMPranav, V258749
1646GMVokhidov, Shamsiddin259111GMSevian, Samuel269810
1711GMNarayanan, S L269511GMNesterov, Arseniy258947
1854GMMchedlishvili, Mikheil256711GMDeac, Bogdan-Daniel269212
1913GMSjugirov, Sanan269111GMMuradli, Mahammad256056
2078GMBlohberger, Felix250511GMNihal, Sarin268016

Complete List

 

 




Contact Us