लाइव विश्व रैंकिंग में अर्जुन चौंथे स्थान पर पहुंचे
भारत अब शतरंज की महाशक्ति बन गया है अगर आपको इस बात में कोई शक हो तो आपको फिलहाल ताजा लाइव विश्व रैंकिंग पर एक नजर जरूर डालनी चाहिए , भारत के अर्जुन एरिगैसी नें फ्रांस में चल रही टॉप 16 क्लब चैंपियनशिप में लगातार चार जीत के साथ लाइव रैंकिंग में 2771.2 अंक हासिल करते हुए रूस के यान नेपोमनिशी को पीछे छोड़ते हुए चौंथा स्थान हासिल कर लिया है । अब अर्जुन से आगे सिर्फ मैगनस कार्लसन , फबियानों करूआना और हिकारु नाकामुरा है , कुछ दिन पहले फीडे कैंडिडैट जीतने वाले भारत के डी गुकेश इस समय 2763 अंको के साथ विश्व रैंकिंग में सातवें स्थान पर है और नॉर्वे शतरंज में कार्लसन और करूआना को पराजित करते हुए आर प्रज्ञानन्दा 2754 अंको के साथ विश्व रैंकिंग में दसवें स्थान पर पहुँच गए है । पढे यह लेख
विश्व शतरंज रैंकिंग में चौंथे स्थान पर पहुंचे भारत के अर्जुन एरीगैसी
पेरिस, फ्रांस ( निकलेश जैन ) इस समय भारतीय शतरंज के युवा खिलाड़ियों का डंका पूरी दुनिया में बज रहा है , डी गुकेश विश्व चैंपियनशिप के खिताब को चुनौती देने वाले है तो प्रज्ञानन्दा नें विश्व के शीर्ष खिलाड़ी कार्लसन और करूआना को पराजित करते हुए विश्व के शीर्ष 10 में अपनी जगह बना ली है ।
तो भारत के ग्रांड मास्टर अर्जुन एरीगैसी नें फ्रेंच टॉप 16 क्लब चैंपियनशिप में लगातार चार जीत के साथ अपनी लाइव रेटिंग 2771 तक पहुंचाते हुए विश्व रैंकिंग में चौंथा स्थान हासिल कर लिया है ,
उन्होने यान नेपोमनिशी को पीछे छोड़ते हुए यह कारनामा किया है और ऐसा करने वाले वह विश्वनाथन आनंद के बाद दूसरे खिलाड़ी बन गए है ।
अर्जुन नें इस टूर्नामेंट में मेज़ फिशर टीम की ओर से खेलते हुए पहले राउंड में पेंटाला हरीकृष्णा , दूसरे राउंड में कुनैन वितालय , तीसरे राउंड में आलोन्सो रोसेल और चौंथे राउंड में लोइक त्रावडोन को मात देते हुए लगातार चार जीत दर्ज की है
अर्जुन के सभी मुक़ाबले