बस थोड़ी देर में शुरू हो जाएँगे फीडे कैंडिडैट मुक़ाबले
04/04/2024 -फीडे कैंडिडैट शतरंज का सभी प्रतिभागियों और भारत के पाँच बार के विश्व चैम्पियन विश्वनाथन की उपस्थिती में एक गरिमामई कार्यक्रम में उद्घाटन हो गया है । विश्व शतरंज में हमेशा से कैंडीडेट्स टूर्नामेंट का बहुत महत्व रहा है और वर्ष 1948 में जब इसकी शुरुआत हुई तब से लेकर अब तक इसमें खेलने वाले विश्वनाथन आनंद अकेले भारतीय रहे है पर अब से एक दिन बाद जब भारत से तीन खिलाड़ी आर प्रज्ञानन्दा , विदित गुजराती और डी गुकेश तीन भारतीय पहली बार फीडे कैंडिडैट में खेलते नजर आएंगे जो अपने आप में एक इतिहास होगा । महिला वर्ग में कोनेरु हम्पी दूसरी बार तो आर वैशाली पहली कैंडीडेट्स खेलने जा रही है । अब से थोड़ी देर बाद रात 12 बजे से पहले राउंड के मुक़ाबले में गुकेश से विदित तो हम्पी से वैशाली ही मुक़ाबला खेलेंगी जबकि प्रज्ञानन्दा फ्रांस के अलीरेजा फिरौजा का सामना करेंगे । पढे यह लेख