chessbase india logo

शारजाह चैलेंजर 2024 : दिव्या खिताब जीतने के करीब

by Niklesh Jain - 22/05/2024

भारत की 19 वर्षीय युवा शतरंज खिलाड़ी इंटरनेशनल मास्टर दिव्या देशमुख इस समय अपने खेल जीवन की एक बड़ी उपलब्धि की ओर बढ़ रही है , शारजाह मास्टर्स के साथ साथ चल रहे शारजाह चैलेंजर में दिव्या नें शानदार खेल दिखाते हुए अंतिम राउंड के ठीक पहले अपनी बढ़त को बनाए रखा है हालांकि खिताब जीतने के लिए अंतिम राउंड में उन्हे 20 वर्षीय लेया गारिफुलीना की चुनौती से पार पाना होगा पर बहुत संभावना है की इस ओपन टूर्नामेंट का खिताब कोई महिला खिलाड़ी ही जीते जो अमूमन हम कम ही देखते है । शारजाह चैलेंजर में 6 ग्रांडमास्टर ,21 इंटरनेशनल मास्टर और कुल 61 टाइटल खिलाड़ियों समेत करीब 100 खिलाड़ी खेल रहे है ।  दिव्या नें पिछले वर्ष टाटा स्टील इंडिया रैपिड शतरंज में खिताब जीतकर सभी को प्रभावित किया था और उसके बाद उन्होने अपनी क्लासिकल रेटिंग में काफी सुधार किया है , फिलहाल 2456 लाइव रेटिंग के साथ दिव्या भारत की नंबर चार महिला खिलाड़ी है और ऐसे में शतरंज ओलंपियाड में।  उनका चयन पक्का नजर आ रहा है । पढे यह लेख  । तस्वीर :आदित्य सुर रॉय 

शारजाह चैलेंजर शतरंज : भारत की दिव्या देशमुख खिताब जीतने के करीब 

शारजाह , सातवें शारजाह मास्टर्स शतरंज के साथ साथ इस समय शारजाह चैलेंजर का मुक़ाबला भी अब अपने अंतिम पड़ाव पर पहुँच गया है । चैलेंजर वर्ग में 38 देशो के कुल 98 खिलाड़ी खेल रहे है और ऐसे में इस ओपन टूर्नामेंट में जिसमें गिनती की महिला खिलाड़ी भाग ले रही है

भारत की 19 वर्षीय दिव्या देशमुख नें अब तक बेहद शानदार खेल दिखाया है और फिलहाल दिव्या 8 राउंड के बाद 6.5 अंक बनाकर रूस की 20 वर्षीय लेया गारीफुलिना के साथ सयुंक्त बढ़त पर चल रही है और अंतिम राउंड में दिव्या अब सफ़ेद मोहरो से लेया से मुक़ाबला खेलेंगी ।

इस टूर्नामेंट में दिव्या नें अब तक अपराजित रहते हुए 5 जीत और 3 ड्रॉ के साथ 2607 रेटिंग का प्रदर्शन करते हुए 6.5 अंक बनाए है । इस दौरान दिव्या नें दो मजबूत इंटरनेशनल मास्टर आराध्य गर्ग और वियानी अंटोनिओ को पराजित किया है जबकि ग्रांड मास्टर व्लादिमीर बुरमाकिन से ड्रॉ खेला । 

 

Rank after Round 8

Rk.SNo NameFEDRtgPts. TB1  TB2  TB3  TB4  TB5 
18
IMDivya, DeshmukhIND24406,50353112607
210
IMGarifullina, LeyaFID24306,50343032586
37
FMLashkin, JegorMDA2449603732,522549
43
GMBurmakin, VladimirRUS24806036,53212525
55
IMMovahed, SinaIRI2463603127,532469
62
GMDelgado Ramirez, NeurisPAR24835,503732,522496
722
IMLiyanage, Ranindu DilshanSRI23525,5034,530,512397
817
IMAradhya, GargIND23855,503430,502393
96
IMNitish, BelurkarIND24495,50343022467
109
IMMohammad Fahad, RahmanBAN24315,50333012432

Full List 

अन्य भारतीय खिलाड़ियों में आराध्य गर्ग , नितीश बेरुलकर और हर्ष सुरेश 5.5 अंक बनाकर शीर्ष 10 के अंदर जगह बना सकते है । 

इस वर्ष होने वाले शतरंज ओलंपियाड के पहले दिव्या नें अपने इस प्रदर्शन से भारतीय महिला टीम में चयन की संभावना को बेहद मजबूत कर दिया है । फिलहाल दिव्या 2461 लाइव रेटिंग के साथ कोनेरु हम्पी , हरिका द्रोणावल्ली और आर वैशाली के बाद भारत की नंबर चार महिला खिलाड़ी है ।

आपको बता दे की पिछले बार की कांस्य पदक विजेता भारतीय टीम में कुल पाँच खिलाड़ी देश का प्रतिनिधित्व करेंगे । 



Contact Us