सनवे सिट्जस R4 : सेथुरमन की लगातार चौंथी जीत
सनवे सिट्जस इंटरनेशनल शतरंज फेस्टिवल के राउंड चार के बाद भारत के ग्रांड मास्टर एसपी सेथुरमन समेत तीन खिलाड़ी अपने सभी चारों मुक़ाबले जीतकर सयुंक्त बढ़त बना ली है । सेथुरमन नें चौंथे राउंड मे पांचवें टेबल पर खेलते हुए हमवतन हर्षा भारतकोठी को पराजित कर दिया । कोलंबिया के ग्रांड मास्टर क्रिस्टियान रिओस और बोसनिया के ग्रांड मास्टर डेनिस कडरिक भी लगातार चौंथी जीत हासिल करने मे सफल रहे और अब अगले राउंड मे सेथुरमन डेनिस से तो रिओस शीर्ष वरीय कोरोबोव से बाजी खेलेंगे । अन्य खास मुकाबलों मे सौम्या स्वामीनाथन नें निहाल सरीन को ड्रॉ पर रोककर फिर से चौंकाया तो नीलोत्पल दास नें मुरली कार्तिकेयन को हराकर अप्रत्याशित परिणाम दिया । नन्हें प्रणव का तबातबाई को ड्रॉ पर रोकना भी चर्चा मे रहा । सिट्जस स्पेन से निकलेश जैन का लेख ....
सनवे सिट्जस इंटरनेशनल – लगातार चौंथी जीत से सेथुरमन सयुंक्त बढ़त पर
सिट्जस ,स्पेन से निकलेश जैन
सनवे सिट्जस इंटरनेशनल टूर्नामेंट के चौंथे राउंड मे टॉप बोर्ड पर बेहद कम परिणाम जीत हार के तौर पर सामने आए और शीर्ष 10 बोर्ड पर सात मुक़ाबले आनिर्णीत रहे जबकि तीन के परिणाम जीत हार के तौर पर सामने आए ।
भारत के ग्रांड मास्टर एसपी सेथुरमन जीत दर्ज करने वाले खिलाड़ियों मे रहे और उन्होने हमवतन हर्षा भारतकोठी को पराजित करते हुए लगातार चौंथी जीत हासिल की , काले मोहरो से खेल रहे सेथुरमन नें हर्षा को राय लोपेज ओपनिंग मे 34 चालों में हार मानने पर विवश कर दिया ।
कोलंबिया के ग्रांड मास्टर क्रिस्टियान रिओस और बोसनिया के ग्रांड मास्टर डेनिस कडरिक भी जीतने में सफल रहे उन्होने क्रमशः क्रोशिया के लियॉन लिवाइक और ब्राज़ील के रेनाटों पिंटों को पराजित किया और सेथुरमन के साथ सयुंक्त बढ़त मे शामिल हो गए है ।
शीर्ष बोर्ड पर दो बार के विजेता खिलाड़ियों उक्रेन के अंटोन कोरोबोव नें पहले बोर्ड पर
तो दूसरे बोर्ड पर बुल्गारिया के इवान चेपारिनोव नें अपनी बाजी ड्रॉ खेली और अब दोनों सयुंक्त दूसरे स्थान पर सरक गए है ।
अन्य प्रमुख परिणामों में संकल्प गुप्ता नें इटली के वाकतूरों दनिएले से ड्रॉ खेलते हुए अपने शानदार प्रदर्शन को बनाए रखा है
अभिमन्यु नें इन्डोनेशिया के प्रिसमोरो नोवेन्द्र से मुक़ाबला ड्रॉ खेला
नीलोत्पल दास नें मुरली कार्तिकेयन को चौंकाते हुए पराजित कर दिया और सयुंक्त दूसरे स्थान के लिए जगह बना ली
भारतीय खिलाड़ियों में इंटरनेशनल मास्टर सौम्या स्वामीनाथन का शानदार खेल आज भी जारी रहा और उन्होने हमवतन टूर्नामेंट के तीसरे वरीय निहाल सरीन को ड्रॉ पर रोक लिया ।
इस मैच मे एक समय बेहतर स्थिति मे नजर आ रहे निहाल सौम्या के बेहतर खेल से पार नहीं पास सके
भारत के प्राणेश एम नें ईरान के अमीन ताबातबई को ड्रॉ पर रोक सभी को चौंका दिया ।
अर्जुन एरिगासी नें स्विट्जरलैंड के फैबियन बाएंजिगर से बाजी ड्रॉ खेली ।
फोटो गैलरी
अपनी चाल चलती पूर्व विश्व चैम्पियन स्टेफ़्नोवा
भारत की पद्मिनी धीरे धीरे अब रफ्तार पकड़ रही है
प्रतियोगिता के आयोजक ऑस्कर तस्वीरे लेते हुए
प्रतियोगिता मे सबसे ज्यादा महिला निर्णायक है और इस वर्ष महिलाओं के प्रति सम्मान दिखाने के लिए ऐसा किया गया है
आपकी हर गतिविधि पर निर्णायकों की पूरी नजर है
और हमेशा की तरह शतरंज का खेल कभी कभी बहुत क्रूर भी हो सकता है