सनवे सिट्जस R2 : मैरी और सौम्या ने किया उलटफेर
स्पेन के सिट्जस में चल रहे सनवे इंटरनेशनल शतरंज टूर्नामेंट का दूसरे दिन भारत के महिला खिलाड़ियों के कारनामे से गुलजार रहा , भारत की महिला ग्रांड मास्टर मैरी गोम्स और इंटरनेशनल मास्टर सौम्या स्वामीनाथन नें अपने बेहतरीन खेल से सभी को प्रभावित किया । मैरी गोम्स नें 13 वे वरीय फ्रांस के ग्रांड मास्टर मैथ्यू कोरनेटो को पराजित कर टूर्नामेंट में अब तक का सबसे बड़ा उलटफेर किया वैसे आपको बता दे की इसी सिट्जस में कुछ समय पहले उन्होने भारत को विश्व महिला टीम का पदक जीतने में योगदान दिया था । दिन की दूसरी बड़ी जीत हासिल की सौम्या स्वामीनाथन नें उन्होने 15वे वरीय ब्राज़ील के शीर्ष खिलाड़ी अलेक्ज़ेंडर फेयर को पराजित करते हुए लगातार दूसरी जीत हासिल की । पढे यह लेख
सनवे सिट्जस इंटरनेशनल – सौम्या और मेरी नें किया बड़ा उलटफेर
सिट्जस ,स्पेन से पंजाब केसरी के निकलेश जैन
सनवे सिट्जस इंटरनेशनल टूर्नामेंट के दूसरे दिन कई उलटफेर सामने आए और सबसे बड़ा उलटफेर किया भारत की दो महिला खिलाड़ियों नें ।
विश्व टीम स्पर्धा मे भारत को रजत पदक दिलाने मे खास भूमिका निभाने वाली मेरी गोम्स नें प्रतियोगिता का अभी तक का सबसे बड़ा उलटफेर करते हुए 13वे वरीय फ्रांस के मैथ्यू कोरनेटो को सफ़ेद मोहरो से खेलते हुए क्वीन पान ओपेनिंग मे 42 चालों में पराजित कर दिया । ( फोटो - रूपाली मलिक )
वही पूर्व विश्व जूनियर चैम्पियन भारत की सौम्या स्वामीनाथन नें भी बड़ा उलटफेर करते हुए 15वे वरीय ब्राज़ील के शीर्ष खिलाड़ी अलेक्ज़ेंडर फेयर को मात देते हुए लगातार अपना दूसरा अंक हासिल कर लिया । सौम्या नें सफ़ेद मोहरो से सिसिलियन डिफेंस मे 15 वे वरीय फेयर के खिलाफ खेलते हुए पहले शानदार बचाव किया और फिर सही समय पर आक्रमण करते हुए 43 चालों मे बाजी अपने नाम कर ली । ( फोटो - रूपाली मलिक )
टॉप बोर्ड पर एक बार फिर उक्रेन के अंटोन कोरोबोव नें पहले बोर्ड पर तो
दूसरे बोर्ड पर बुल्गारिया के इवान चेपारिनोव नें क्रमशः जर्मनी के हैनेमन और भारत के सिद्धान्त महापात्रा को पराजित कर दूसरा अंक बनाया
जबकि तीसरे बोर्ड पर भारत के निहाल सरीन और
आठवे बोर्ड पर अर्जुन एरिगासी को क्रमशः
भारत के मोक्ष दोषी और बुल्गारिया की शालिमोवा नूरगयाल से आधा अंक बांटने पर विवश होना पड़ा ।
अन्य प्रमुख भारतीय खिलाड़ियों मे मुरली कार्तिकेयन नें नीदरलैंड के एलिने रोबेर्स को
,एसपी सेथुरमन नें इन्डोनेशिया के एरवान मोहम्मद को
और अभिमन्यु पौराणिक नें उक्रेन के सेमेन ग्रेबेनीऊक को पराजित कर अपना दूसरा अंक बना लिया है ।
देखे कैसा रहा निकलेश और एंजेला का स्पेन तक का सफर
Results of the last round for IND