रोमांचक मुकाबलों के साथ शुरू हुआ सनवे सिट्जस 2021
45 देशो के 280 खिलाड़ियों की मौजूदगी मे सनवे सिट्जस इंटरनेशनल शतरंज फेस्टिवल की शुरुआत हो चुकी है और कई बड़े नामो की पहले दिन आसान जीत के अलावा पहले ही दिन कई उलटफेर भी देखने को मिले है । प्रतियोगिता का सबसे बड़ा नाम पिछले बार के विजेता उक्रेन के ग्रांड मास्टर अंटोन कोरोबोव है और पहले दिन आसान जीत से खिताब बचाने का अपना इरादा जता चुके है जबकि भारत के निहाल सरीन ,अर्जुन एरिगासी , मुरली कार्तिकेयन , अभिमन्यु पौराणिक और सेथुरमन भी पहले दिन आसान जीत के साथ अच्छी शुरुआत करने मे सफल रहे है । खैर जब प्रतियोगिता मे 69 भारतीय हो तो उलटफेर सामने आएंगे ही पहले ही दिन भारत की प्रियांका नुटाकी नें हमवतन पी इनियन को हरा बड़ा उलटफेर किया । हिन्दी चेसबेस इंडिया से निकलेश जैन की सीधे सिट्जस से देखे और पढे यह रिपोर्ट
सनवे सिट्जस इंटरनेशनल – निहाल ,अर्जुन की जीत से शुरुआत
सिट्जस ,स्पेन से निकलेश जैन
कोविड 19 के नए रूप के चलते दुनिया भर मे लग रहे रोज नए प्रतिबंधों के बीच आखिरकार स्पेन के सिट्जस मे 45 देशो के 280 खिलाड़ियों के बीच प्रतिष्ठित सनवे सिट्जस इंटरनेशनल टूर्नामेंट का आरंभ हो गया है । नीले समंदर के किनारे बसे इस खूबसूरत शहर मे अगले 10 दिनो तक क्लासिकल शतरंज के ऑन द बोर्ड मुक़ाबले खेले जाएँगे ।
पहले दिन सभी मुख्य खिलाड़ी अपना मैच जीतकर आसानी से दूसरे राउंड मे प्रवेश कर गए है ।
पिछले बार के विजेता उक्रेन के अंटोन कोरोबोव नें पहले बोर्ड पर फ्रांस की महिला इंटरनेशनल मास्टर नताशा बेनमेसबाह को पराजित करते हुए शुरुआत की
जबकि दूसरे बोर्ड पर बुल्गारिया के इवान चेपारिनोव नें स्वीडन के व्लादन निकोलिक को मात देकर अपनी शुरुआत की ।
प्रतियोगिता के दूसरे वरीय भारत के निहाल सरीन नें सफ़ेद मोहरो से हमवतन तन्मय चोपड़ा को मात देते हुए अपना खाता खोला ।
विश्व कप मे शानदार प्रदर्शन करने वाले ईरान के अमीन तबातबाई नें कजाकिस्तान के आइतुर ज़्हुकेनोव को मात दी ।
उज्बेकिस्तान के युवा ग्रांड मास्टर नोदिरबेक नें भी जीत से शुरुआत की
प्रमुख पुरुष खिलाड़ियों मे भारतीय खिलाड़ियों मे मुरली कार्तिकेयन नें रूस के दिमित्री मीनाको को हराया
अर्जुन एरिगासी नें हमवतन राजा ऋषि कार्थी को ,
एसपी सेथुरमन नें फ्रांस की साया एथन को
और अभिमन्यु पौराणिक नें ब्राज़ील की जूलिया अलबोरेडों को पराजित कर अच्छी शुरूआत की ।
प्रमुख महिला खिलाड़ियों मे सबसे बड़ा उलटफेर किया प्रियांका नुटाकी नें और उन्होने हमवतन 17वे वरीय पी इनियन को पराजित कर बेहतरीन शुरुआत की
,मेरी गोम्स नें स्वीडन के फिलिप ब्जोर्कमान को ,सौम्या स्वामीनाथन नें आयरलैंड के पीटर कोफेला को तो वैशाली आर ने हमवतन हिरेन गनेशा को मात दी ।
Pairings of the next round for IND
Results of the last round for IND